हाजीपुर : नगर थाना क्षेत्र के गुदरी बाजार से वैशाली व्यवसायी संघ के जिलाध्यक्ष का पुत्र व इंड्सलैंड बैंक के फाइनांस विभाग का कर्मचारी आकाश कुमार पिछले पांच दिनों से लापता है. गायब पुत्र के पिता चावल व्यवसायी रमेश चंद उर्फ रामू दादा ने नगर थाने में अपने पुत्र की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी है.
नगर थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने बताया कि उसकी बरामदगी के लिए कार्रवाई की जा रही है. उसके मोबाइल का लोकेशन पता किया जा रहा है. वहीं परिवार के सभी सदस्य परेशान हैं. सभी तरह – तरह के कयास लगा रहे हैं. 16 अप्रैल की शाम के चार बजे आकाश को उसके बैंक के स्टाफ से बातचीत हुई थी. वह हाजीपुर में था. लेकिन, उसके बाद से उसका मोबाइल बंद है तथा वह ट्रेसलेस है.