Advertisement
वैशाली में प्रेम प्रसंग को ले छात्र की हत्या
वैशाली : वैशाली थाना क्षेत्र के चकअहलाद गांव में बीती रात को करीब एक बजे घर में घुस कर छात्र के भाई एवं उसके साथियों ने मैट्रीक के एक छात्र की धारदार हथियार से गला रेत कर नृशंस हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद सभी फरार हो गये. मौके पर पहुंची वैशाली […]
वैशाली : वैशाली थाना क्षेत्र के चकअहलाद गांव में बीती रात को करीब एक बजे घर में घुस कर छात्र के भाई एवं उसके साथियों ने मैट्रीक के एक छात्र की धारदार हथियार से गला रेत कर नृशंस हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद सभी फरार हो गये.
मौके पर पहुंची वैशाली पुलिस को लोगों ने खदेड़ दिया. इसके बाद जिले के पांच थाना की पुलिस को घटना स्थल पर भेजा गया. साथ ही कमिश्नर, आइजी, डीआइजी डीएम, एसपी, एसडीओ, एएसपी, एसडीपीओ सहित जिले के तमाम वरीय पदाधिकारी घटना स्थल पर पहुंच कर हालात पर काबू पाने की कोशिश की,
लेकिन ग्रामीणों ने शव को उठाने से रोके रखा. पूरा दिन गांव में तनाव का माहौल कायम था. पुलिस के तमाम प्रयास के बावजूद भी लोगों का गुस्सा शांत नही हो पा रहा था. हालांकि पुलिस ने सुबोध की हत्या करने के आरोप में उसकी प्रेमिका सोनी, उसके भाई अलाउद्दीन एवं उसकी मां को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक का नाम सुबोध कुमार बताया गया है. वह चकअहलाद गांव के गजेंद्र ठाकुर का पुत्र था.
हत्या के बाद मृतक के परिजन एवं ग्रामीणों का गुस्सा फुट पड़ा. हत्या कांड के पीछे सुबोध एवं सोनी खातून के बीच चल रहे प्रेम प्रसंग बताया गया है. गांव में चर्चा है कि सोनी के घर वाले को प्रेम प्रसंग रास नही आ रहा था. जिसके कारण यह वारदात को अंजाम दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement