Advertisement
कोर्ट की रोक के बावजूद सड़कों पर फर्राटे भर रही जुगाड़ गाड़ी
सड़कों पर फर्राटे के साथ दौड़ रही जुगाड़ गाड़ियों की बाढ़-सी आ गयी है. इन गाड़ियों पर मजे से सामान को तो ढोया ही जा रहा है, क्षमता से क ई गुणा ज्यादा यात्राियों को भी ढोने में परहेज नहीं किया जा रहा. सुप्रीम कोर्ट की रोक के बावजूद न तो आला अधिकारी इस पर […]
सड़कों पर फर्राटे के साथ दौड़ रही जुगाड़ गाड़ियों की बाढ़-सी आ गयी है. इन गाड़ियों पर मजे से सामान को तो ढोया ही जा रहा है, क्षमता से क ई गुणा ज्यादा यात्राियों को भी ढोने में परहेज नहीं किया जा रहा. सुप्रीम कोर्ट की रोक के बावजूद न तो आला अधिकारी इस पर रोक के लिए ध्यान दे रहे हैं और न ही पुलिस और परिवहन विभाग ही अपनी सजगता दिखा रहा है.
जिले भर में सैकड़ों की संख्या में सड़कों पर दौड़ रही यह जुगाड़ गाड़ियां परिवहन विभाग के राजस्व को तो चूना लगा ही रही हैं, यात्राियों के जीवन से भी खुलेआम खिलवाड़ कर रही हैं.
हाजीपुर : सुप्रीम कोर्ट की रोक के बाद भी वैशाली जिले में धड़ल्ले से चल रही हैं मोटर चालित जुगाड़ गाड़ी़ ऐसे वाहनों के चलने से जहां राजस्व का चूना लग रहा है, वहीं इन वाहनों से निकलने वाले धुएं से लोगों के स्वास्थ्य पर भी प्रतिकू ल असर पड़ रहा है़ इतना ही नहीं ऐसे वाहनों के सड़क पर चलने से अक्सर दुर्घटना की आशंका बनी रहती है़ इसके बावजूद परिवहन विभाग इन ठेला गाड़ियों के परिचालन पर रोक लगाने में पूरी तरह विफल है़
खतरनाक ढंग से ढोये जाते हैं सामान : इन गाड़ियों पर मजे से सामान को तो ढोया ही जा रहा है. क्षमता से क ई गुणा ज्यादा यात्रियों को भी ढोने में परहेज नहीं किया जा रहा है. ऐसी जुगाड़ गाड़ियों पर सब्जी, सीमेंट, खाद्यान्न सामग्री आदि के साथ ही लोहे की छड़,सरिया, पाइप एवं बांस जैसी नुकीली चीजें भी ढोते देखा जाता है़ भीड़-भाड़ वाले इलाके में ऐसे ठेला गाड़ी तेज रफ्तार से भागती नजर आती है़
चालक को न प्रशिक्षण न लाइसेंस : जुगाड़ गाड़ियों के चालकों के पास मशीन युक्त ठेला गाड़ी को चलाने का न तो प्रशिक्षण होता है न ही ड्राइविंग लाइसेंस ही होता है़ इतना ही नहीं इन जुगाड़ गाड़ियों में लाइट तक नहीं लगी होती है. इन्हीं सब कारणों से सुप्रीम कोर्ट ने इन जुगाड़ गाड़ियों पर रोक लगा दी थी़ जिले में इन दिनों इस तरह की जुगाड़ गाड़ियों में लगातार इजाफा हो रहा है, लेकिन इसकी रोकथाम के लिए परिवहन विभाग या स्थानीय प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है.
क्या कहते हैं परिवहन अधिकारी
ऐसी जुगाड़ गाड़ियों के परिचालन पर रोक है. धर-पकड़ के लिए सरकार से भी निर्देश प्राप्त है. इसके लिए अभियान चलाने की प्रक्रिया चल रही है. शीघ्र ही जिले भर में रोक लगाने का अभियान चलाया जायेगा. ऐसी गाड़ियों पर जुर्माना लगाने का प्रावधान नहीं है.
आशुतोष वर्मा,डीटीओ वैशाली
क्या कहते हैं यातायात प्रभारी
किसी तरह के वाहनों की घर-पकड़ बिना परिवहन विभाग के अधिकारियों के सहयोग से संभव नहीं है. आदेश मिलता है तो जुगाड़ गाड़ियों के परिचालन पर रोक लगायी जा सकती है. ऐसी गाड़ियां जब्त भी हो सकती हैं.
अवनीश कुमार, यातायात प्रभारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement