Advertisement
आग लगने से तीन लाख से अधिक की हुई क्षति
आग लगने से फसल हुई राख हाजीपुर,महुआ एवं सराय इलाके में हुई अगलगी आधा दर्जन घर हुए स्वाहा कांग्रेस पार्टी ने की मुआवजे की मांग हाजीपुर/महुआ/सराय : वैशाली जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में आग लगने से हजारों रुपये की क्षति हो गयी. कई घर जल गये. कई किसानों की फसल जल कर नष्ट हो […]
आग लगने से फसल हुई राख
हाजीपुर,महुआ एवं सराय इलाके में हुई अगलगी
आधा दर्जन घर हुए स्वाहा
कांग्रेस पार्टी ने की मुआवजे की मांग
हाजीपुर/महुआ/सराय : वैशाली जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में आग लगने से हजारों रुपये की क्षति हो गयी. कई घर जल गये. कई किसानों की फसल जल कर नष्ट हो गयी. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी आग पर काबू पाया. हाजीपुर के नगर थाना क्षेत्र के मीनापुर दक्षिणी मुहल्ले में आग लगने से गेहूं एवं ककड़ी की फसल बरबाद हो गयी.
किसान राजेंद्र राय,चनारिक राय, पारस नाथ राय, उमेश राय, कैलाश राय ने बताया कि नट लोगों ने मधुमक्खी को भगाने के लिए आग लगायी थी, जिससे फसल में भी आग पकड़ ली. इन किसानों को फसल मुआवजे देने की मांग कांग्रेस नेता राकेश कुमार ने की है.
महुआ संवाददाता के अनुसार प्रखंड क्षेत्र की जहागीरपुर सलखनी पंचायत के हरपुर वेलवा महादलित टोले में सोमवार की दोपहर अचानक लगी आग से आधा दर्जन घर जल कर राख हो गये. ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. सूचना के अनुसार अगलगी में महादलित महेश राम सहित अन्य के झोंपड़ीनुमा घर सहित हजारों की संपत्ति जल गयी. भाजपा पंचायत अध्यक्ष गुंगेश गुंजन, दीपक कुमार के साथ अन्य ने अविलंब पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने की मांग की है.
सराय संवाददाता के अनुसार सराय थाना क्षेत्र के वंशी चौक पर रोहित मोटर्स में आग लगने से दो लाख की क्षति हो गयी. बताया गया कि दुकानदार अगरबत्ती जला कर दुकान बंद कर चले गये थे. तेज हवा के कारण आग लग गयी. दुकान मालिक विनोद कुमार ने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया.
वहीं भगवानपुर थाना क्षेत्र के मुजफ्फरपुर मलाही गांव में आग लगने से चार घर जल गये. इसमें तीन लाख से अधिक की संपत्ति जल कर राख हो गयी.गांव के रामेश्वर सिंह,राजेश्वर सिंह,रामप्रवेश सिंह एवं राम बाबू सिंह का घर जला है.मौके पर दमकल की गाड़ी ने पहुंच कर ग्रामीणों के सहयोग से आग को बुझाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement