पातेपुर : कड़ाके की ठंड से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. गरीब परिवार के लोगों को काफी कठिनाई हो रही है. ठंड को लेकर मजदूर वर्ग के लोगों को काम करने के लिए जाना मुश्किल हो रहा है. घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है. वहीं पातेपुर प्रखंड क्षेत्र में कहीं भी अलाव की व्यवस्था न तो अंचलाधिकारी के द्वारा की गयी न किसी पंचायत प्रतिनिधि के द्वारा की गयी है. इससे मजदूर एवं आने-जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है.
Advertisement
विभिन्न प्रखंडों में जनजीवन अस्त-व्यस्त
पातेपुर : कड़ाके की ठंड से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. गरीब परिवार के लोगों को काफी कठिनाई हो रही है. ठंड को लेकर मजदूर वर्ग के लोगों को काम करने के लिए जाना मुश्किल हो रहा है. घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है. वहीं पातेपुर प्रखंड क्षेत्र में कहीं भी अलाव की […]
गोरौल में नहीं हुई अलाव की व्यवस्था : प्रखंड क्षेत्र में हाड़ गला देने वाले इस कड़ाके की ठंड के बावजूद क्षेत्र के किसी भी स्थान पर प्रशासन द्वारा अलाव की व्यवस्था नहीं की जा रही है. पिछले एक सप्ताह से भी अधिक दिनों से इस कड़ाके के ठंड में यात्री कंपकपाते ट्रेन या बस से उतरकर अपने गंतव्य की ओर जाने को मजबूर हैं, लेकिन अब तक गोरौल स्टेशन से लेकर सोन्धो अंधारी गाछी हाट तक किसी भी चौक चौराहे पर प्रशासनिक स्तर पर अलाव की व्यवस्था नहीं की जा रही है.
लालगंज में बाहर निकलना हुआ मुश्किल : प्रखंड क्षेत्र में पर रही कड़ाके की ठंड एवं गिरते तापमान से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. लोग आवश्यक कार्य से ही घर से बाहर निकल रहे हैं, अन्यथा आग के पास एवं रजाई में दुबके देखे जा रहे हैं. लालगंज बाजार एवं देहाती क्षेत्रों के चौक-चौराहों की बात करें तो दुकानदारों एवं ग्राहक दोनों आग की शरण में बैठे नजर आ रहे हैं. यहां सरकारी अलाव की कहीं कोई व्यवस्था नहीं दिख रही. बैंकों एवं सरकारी कार्यालयों का भी बुरा हाल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement