महनार : थाना क्षेत्र की महिंदवारा पंचायत के रूपसीपुर स्थित बलराम पोखर के निकट गुरुवार को अज्ञात युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. अहले सुबह-सुबह स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा पोखर के निकट एक बोरा बांधा हुआ देखा गया. ग्रामीणों के द्वारा दी गयी सूचना पर महनार थानाध्यक्ष अभय कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और बोरा खोला गया, तो उसमें से लगभग 30 -35 वर्षीय युवक का शव खून से लथपथ पाया गया.
शव को देखने से लगता था कि युवक को कहीं अन्यत्र गोली मारी गयी और शव को बोरे में बांध कर फेंक दिया गया. युवक को तीन गोलियां मारी गयी थीं. समाचार लिखे जाने तक युवक की पहचान नहीं हो सकी. युवक सफेद रंग का जीन्स, काली गंजी और भूरे रंग का जैकेट पहने हुए था. पुलिस जब शव को अपने कब्जे में लेने का प्रयास कर रही थी, तभी स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस पर इस इलाके में गश्ती नहीं करने का भी आरोप लगाया गया.