सुपौल : जिला अंतर्गत किसनपुर थाना क्षेत्र के सुखासन गांव में शनिवार की रात विषाक्त भोजन खाने से एक ही परिवार के चार लोग बीमार हो गये. जिसे परिजनों द्वारा ग्रामीण चिकित्सक से इलाज कराया गया. लेकिन बीमार लोगों की स्थिति में सुधार नहीं होने पर परिजनों ने उसे प्रखंड मुख्यालय स्थित पीएचसी में भरती कराया गया.
बीमारों में नीरज कुमार पासवान (17), रेखा देवी (18), विपीन कुमार (19) व बबीता देवी (21) शामिल हैं. जिनका इलाज चिकित्सकों की देखरेख में पीएचसी में किया जा रहा है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मेजर डॉ शशिभूषण प्रसाद ने बताया कि चारों बीमार भोजन में कटहल की सब्जी खाया था. जिसके कारण उसकी तबीयत बिगड़ी. लेकिन ग्रामीण चिकित्सकों द्वारा इलाज के क्रम में मरीजों की हालत ज्यादा बिगड़ गयी. फिलहाल सभी खतरे से बाहर हैं.