नगर निकाय चुनाव. जीत के बाद समर्थकों ने खेली होली, की आतिशबाजी
Advertisement
गिनती के बाद कहीं खुशी, कहीं गम
नगर निकाय चुनाव. जीत के बाद समर्थकों ने खेली होली, की आतिशबाजी नगर निकाय चुनाव की मतगणना के बाद विजयी प्रत्याशी व उनके समर्थकों ने जश्न मनाया, तो हारे हुए प्रत्याशी व उनके समर्थक चुपचाप घर चले गये. काउंटिंग शुरू होने से प्रत्याशी व उनके समर्थकों की भीड़ लग गयी थी. मौके पर फूल माला […]
नगर निकाय चुनाव की मतगणना के बाद विजयी प्रत्याशी व उनके समर्थकों ने जश्न मनाया, तो हारे हुए प्रत्याशी व उनके समर्थक चुपचाप घर चले गये. काउंटिंग शुरू होने से प्रत्याशी व उनके समर्थकों की भीड़ लग गयी थी. मौके पर फूल माला व गुलाल की भी खूब बिक्री हुई.
सुपौल : नगर परिषद व नगर पंचायतों के लिए वार्ड पार्षद पद से चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के किस्मत का फैसला मंगलवार को हो गया. मतगणना से पूर्व स्थल पर सुबह से ही प्रत्याशी व समर्थकों के बीच उहापोह की स्थिति बनी रही.
बावजूद इसके मतगणना कार्य प्रारंभ होने की घोषणा सुनते ही परिसर के बाहर प्रत्याशी व उनके समर्थकों की भीड़ लगी रही. साथ ही मतगणना के परिणामों से पूर्व सभी समर्थक प्रत्याशियों के मन में उत्साह भरने का कार्य कर रहे थे, लेकिन मतदान के दिन मतदाताओं की खामोशी के कारण प्रत्याशियों में हर्ष, उमंग व उत्साह के साथ- साथ गम, विषाद व दिल जलने की भी स्थिति बनी हुई थी. जबकि कई नये चेहरे का उत्साह चरम पर बना हुआ था.
इधर, चुनाव परिणामों की घोषणा होते ही संबंधित विजयी प्रत्याशियों के समर्थकों ने अपने-अपने वार्डों में रंग- गुलाल उड़ाते हुए जम कर आतिशबाजी कर जीत का जश्न मनाया.
कहीं दीप तो कहीं दिल जैसा दिखा दृश्य
मतगणना केंद्र पर जैसे ही प्रत्याशियों के स्थितिगत परिणामों की घोषणा की गयी कि कहीं दीप तो कहीं दिल जले जैसा दृश्य उपस्थित होने लगा. चुनाव में मात खाने वाले उम्मीदवारों को उनके समर्थकों ने दबे स्वर में ही सही, लेकिन जनादेश का सम्मान किया. कुछ समर्थकों ने यह भी कहने से नहीं चूके कि प्रचार-प्रसार के दौरान वे मतदाताओं की आकांक्षा को नहीं समझ पाये. इस कारण उनके प्रत्याशियों को मतदाताओं ने नकार दिया है.
साथ ही कई समर्थकों ने यह भी बताया उम्मीदवारों की कभी हार नहीं होती. बताया कि सभी समाज के ही लोग है, लेकिन विचार व व्यवहार में भिन्नता रहने के कारण किसी का समय अनुकूल हो जाता है. जिसे हम हार व जीत की संज्ञा देते हैं. वहीं विजयी प्रत्याशियों के समर्थकों ने जिंदाबाद- जिंदाबाद की नारेबाजी कर नगर वासियों में उत्साह व जोश भर दिया. साथ ही विजयी प्रत्याशी के घर उत्सवी माहौल बनाने के लिए एकजुट होने लगे. इसके साथ ही का माहौल बना रहा. वहीं रनर सहित अन्य प्रत्याशियों व समर्थकों के बीच गम व विषाद की स्थिति देखी गयी.
मतदान केंद्र के बाहर लगी रही समर्थकों की भीड़
नगर परिषद के लिए बनाये गये मतगणना केंद्र अनुमंडल कार्यालय का भवन हो या नगर पंचायत वीरपुर व निर्मली का मतगणना स्थल. उक्त सभी स्थानों पर सुबह के सात बजे से ही समर्थकों व लोगों की भीड़ जुटी रही. मतगणना परिसर के बाहर प्रशासन द्वारा सुरक्षा का चाक -चौबंद व्यवस्था किया गया था. ताकि उत्साह में डूबे समर्थकों द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से खुशी का इजहार कर सके. जबकि निर्वाची पदाधिकारियों द्वारा 11 राउंड में मतगणना का कार्य कराया गया. जहां पांच टेबुल पर संबंधित वार्ड के इवीएम पहुंचते ही समर्थकों का उत्साह देखते ही बन रहा था. इस दौरान कई समर्थक अपने प्रत्याशियों के विजयी होने की कामना ईश्वर से करते दिखे, लेकिन प्रत्याशियों के प्रतिकूल जनादेश की घोषणा होते ही समर्थकों का उत्साह गम में बदलता जा रहा था. जबकि विजयी हुए प्रत्याशी के समर्थक एक दूसरे को अबीर गुलाल लगा कर बधाईयां दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement