सुपौल : अचानक हुए इस हादसे में एक ही परिवार के दो लोगों की मौत की खबर फैलते ही गांव में मातमी सन्नाटा छा गया. एक तरफ जहां परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं गांव के लोग भी इस घटना से काफी मर्माहत है. बता दें कि मृतक महेंद्र मंडल को दो पुत्र ललित मंडल व राजेश मंडल है. जो जीवीकोपार्जन के लिए दिल्ली कमाने गये है. जिसको परिवार में दो सदस्यों के मौत की जानकारी दे दी गयी है. मौत की घटना की सूचना मिलते ही परिजनों का जमावड़ा शुरू हो गया है.
घर में मौजूद महेंद्र मंडल की बहू लाखों देवी व पूजा देवी का रो-रो कर बुरा हाल है. हर तरफ रोने की आवाज से गांव का माहौल पूरा गमगीन है. लोग मृतक के परिजनों ढांढस बधाने में लगे है. बावजूद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है. अब परिजन मृतक के अंतिम संस्कार के लिए महेंद्र मंडल के बेटे का इंतजार हो रहा है. मिली जानकारी के अनुसार मृतक महेंद्र मंडल के दोनों बेटे दिल्ली से अपने घर के लिए प्रस्थान कर चुके हैं.