26 सितंबर को सदर थाना क्षेत्र के जगतपुर गांव से जब्त किया गया था शराब
Advertisement
289 पेटी जब्त विदेशी शराब को किया नष्ट
26 सितंबर को सदर थाना क्षेत्र के जगतपुर गांव से जब्त किया गया था शराब सुपौल : जिलाधिकारी सह समाहर्ता बैद्यनाथ यादव के न्यायालय द्वारा पारित आदेश के आलोक में सोमवार को 289 पेटी विदेशी शराब का विनष्टीकरण उत्पाद विभाग द्वारा किया गया. समाहर्ता के न्यायालय ने वाद संख्या 32/16 के आलोक में यह आदेश […]
सुपौल : जिलाधिकारी सह समाहर्ता बैद्यनाथ यादव के न्यायालय द्वारा पारित आदेश के आलोक में सोमवार को 289 पेटी विदेशी शराब का विनष्टीकरण उत्पाद विभाग द्वारा किया गया. समाहर्ता के न्यायालय ने वाद संख्या 32/16 के आलोक में यह आदेश पारित किया था. जो सदर थाना कांड संख्या 463/16 के आलोक में दायर किया गया था.
विनष्टीकरण के दौरान प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी सह सदर अनुमंडल के कार्यपालक दंडाधिकारी विनोद कुमार सिन्हा, उत्पाद अधीक्षक किशोर कुमार साह, उत्पाद अवर निरीक्षक तनिक प्रसाद सिंह, संजय कुमार आदि मौजूद थे. अधिकारियों ने इस पूरे प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी करवायी. बताया जाता है कि इन 289 पेटियों में 2601 लीटर विदेशी शराब थी. जो गत 26 सितंबर को सदर थाना क्षेत्र के जगतपुर गांव से जब्त की गयी थी. जगतपुर-वीणा पथ पर यह शराब एक ट्रक से अनलोड की जा रही थी.
जब्त 5424 बोतलें हरियाणा निर्मित थी. जिसे साइकिल पाटर्स और टायर-ट्यूब के बीच छिपा कर सुपौल लाया गया था. एक अनुमान के मुताबिक इस शराब की कीमत लगभग 25 लाख रुपये थी. मामले में पुलिस ने ट्रक के चालक जगजीत सिंह व खलासी जितेंद्र सिंह को मुजफ्फरपुर जिला के अहियारपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया था.
हरियाणा से शराब पहुंचाने ट्रक पहुंचा था सुपौल
हरियाणा से साइकिल पाटर्स लेकर चला यह ट्रक सिर्फ शराब पहुंचाने सुपौल पहुंचा था. ट्रक पर लोड साइकिल पार्ट्स मुजफ्फरपुर स्थित रालसन इंडिया शोरूम के बताये जा रहे हैं. इससे स्पष्ट है कि यह ट्रक हरियाणा से मुजफ्फरपुर के लिए चला था, लेकिन शराब की एक बड़ी खेप को पहुंचाने के लिए ट्रक को सुपौल लाया गया था. इस बात का खुलासा ट्रक से जब्त ट्रांस्पोर्टर के चालान से हुआ है. चालान के मुताबिक योगेंद्र कैरियर नाम की ट्रांसपोर्ट एजेंसी ने 21 सितंबर 2016 को साइकिल पार्ट्स का माल मुजफ्फरपुर स्थित शोरूम भेजने के लिए ट्रक किराये पर लिया था. चलान के मुताबिक ट्रक को मुजफ्फरपुर में ही अनलोड होना था. पर, शराब की बड़ी खेप की आपूर्ति सुपौल में करने के कारण ट्रक को सुपौल लाया गया था. हालांकि ट्रक पर शराब कहां लोड किया गया और सुपौल में शराब की आपूर्ति किसे करनी थी, इसका खुलासा पुलिस अभी तक नहीं कर पायी है.
कड़ी निगरानी में उतारी जा रही थी शराब
सदर थाना पुलिस द्वारा जब्त शराब की यह खेप जगतपुर गांव स्थित ईंट भट्ठा पर अनलोड किया जा रहा था. जिसकी गोपनीय सूचना पुलिस को भी मिल गयी. इस बीच परसरमा चौक से ले कर वीणा रेलवे ढाला तक शराब कारोबारी के लोग सख्त पहरा दे रहे थे. इन्हें पुलिस की गतिविधियों की सूचना देने का निर्देश इनके आकाओं से प्राप्त था. यही कारण रहा कि परसरमा चौक के समीप पुलिस के पहुंचते ही ट्रक उसके आसपास खड़े अन्य चार छोटे वाहन विभिन्न दिशाओं में मोड़ दिये गये. हालांकि सूत्रों का दावा है कि शराब माफियाओं ने करीब 40 से 50 पेटी शराब को ठिकाने भी लगा दिया. इस दौरान पुलिस टीम के आने की सूचना मिलते ही चालक ट्रक को ले कर भाग खड़ा हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement