21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुखिया पति को जान से मारने की धमकी

सरायगढ़ : प्रखंड क्षेत्र के छिटही हनुमानगर पंचायत के मुखिया बीबी नसीमा खातून के पति मो मुस्तफा कमाल ने रविवार को भपटियाही थाना पुलिस को एक लिखित आवेदन देकर मोबाइल पर गाली-गलौज करने व जान से मारने की धमकी देने की शिकायत की है. मुखिया पति श्री कमाल ने लिखित आवेदन में कहा है कि […]

सरायगढ़ : प्रखंड क्षेत्र के छिटही हनुमानगर पंचायत के मुखिया बीबी नसीमा खातून के पति मो मुस्तफा कमाल ने रविवार को भपटियाही थाना पुलिस को एक लिखित आवेदन देकर मोबाइल पर गाली-गलौज करने व जान से मारने की धमकी देने की शिकायत की है.

मुखिया पति श्री कमाल ने लिखित आवेदन में कहा है कि मेरे चाचा मो सईदुर्रहमान का बांस काटने के विवाद को लेकर उन्होंने अपने मोबाइल नंबर 9771298272 से मोबाइल नंबर 8579037663 पर फोन किया.
लेकिन मोबाइल धारक प्रतापगंज थाना क्षेत्र के गोविंदपुर निवासी मो अजीज ने भद्दी-भद्दी गालियां देना शुरू कर दिया. इस क्रम में उसने जान से मारने की धमकी भी दी. आरोप है कि अजीज ने उन्हें पूरे प्रकरण से किनारा करने की सलाह दी है और कहा कि पंचायत करने का बहुत बुरा परिणाम होगा. इस बाबत थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि मुखिया पति के लिखित आवेदन पर भपटियाही थाना कांड संख्या 42/17 दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें