खुलासा. लाखों का पी गये डीजल, करोड़ों का खा गये पेंशन
Advertisement
गरीबों का आलू-प्याज भी पचा गये
खुलासा. लाखों का पी गये डीजल, करोड़ों का खा गये पेंशन 27 पंचायत सचिवों द्वारा 06 करोड़ 93 लाख 31 हजार 747 रुपये के अग्रिम राशि का समायोजन नहीं किया गया है और इसमें सबसे बड़ी राशि सामाजिक सुरक्षा पेंशन की है. अकेले पेंशन योजना मद में 06 करोड़ 14 लाख 29 हजार 228 रुपये […]
27 पंचायत सचिवों द्वारा 06 करोड़ 93 लाख 31 हजार 747 रुपये के अग्रिम राशि का समायोजन नहीं किया गया है और इसमें सबसे बड़ी राशि सामाजिक सुरक्षा पेंशन की है. अकेले पेंशन योजना मद में 06 करोड़ 14 लाख 29 हजार 228 रुपये बकाया है.
सुपौल : आरटीआइ से हुए खुलासे के बाद यह स्पष्ट हो चुका है कि त्रिवेणीगंज प्रखंड में अग्रिम भुगतान के नाम पर पंचायत सचिवों द्वारा करोड़ों की लूट में संबंधित अधिकारियों का भी भरपूर सहयोग रहा है. सबसे ज्यादा खामियाजा भी उन्हीं लाभुकों को भुगतान पड़ा है, जिनके लिए सरकार की यह योजना ही बैसाखी थी. क्योंकि आंकड़ों पर गौर करें तो 27 पंचायत सचिवों द्वारा 06 करोड़ 93 लाख 31 हजार 747 रुपये के अग्रिम राशि का समायोजन नहीं किया गया है और इसमें सबसे बड़ी राशि सामाजिक सुरक्षा पेंशन की है. अकेले पेंशन योजना मद में 06 करोड़ 14 लाख 29 हजार 228 रुपये बकाया है. यह राशि वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन,
दिव्यांग पेंशन आदि योजना मद में लाभुकों को भुगतान किया जाना था. स्पष्ट प्रावधान है कि राशि प्राप्त होते ही अधिकतम एक सप्ताह के अंदर राशि का भुगतान हो जाना है. वही लाभुक अवैध होने अथवा कोई ऐसा कारण, जिसकी वजह से लाभुक को भुगतान नहीं किया जा सकता है तो राशि विभाग को वापस लौटा दी जाती है. लेकिन दुर्भाग्य देखिये कि जिन 27 बकायेदारों की सूची त्रिवेणीगंज बीडीओ ने आरटीआइ कार्यकर्ता अनिल कुमार सिंह को उपलब्ध करायी है, उसमें 25 बकायेदार ऐसे हैं, जिन पर पेंशन योजना की राशि का अग्रिम बकाया है. जो 568 रुपये से लेकर 01 करोड़ 23 लाख 01 हजार 100 रुपये तक है.
इसके अलावा पंचायत सचिवों ने डीजल अनुदान का कुल 55 लाख 39 हजार 479 रुपये का समायोजन भी नहीं किया है. पंचायत सचिवों पर आलू-प्याज का 02 लाख 74 हजार 860 रुपये बकाया है. सुखाड़ राहत के लिए आवंटित 15 लाख 49 हजार 300 रुपये, पोशाक योजना मद में आवंटित 04 लाख 95 हजार 800 रुपये निर्वाचन का 26 हजार रुपये तथा छात्रवृत्ति योजना मद का 17 हजार 80 रुपये भी पंचायत सचिवों पर बकाया है.
मजबूरों को दिया टेंशन, खुद खा गये पेंशन
बीडीओ द्वारा निर्गत सूची के अनुसार त्रिवेणीगंज प्रखंड के तत्कालीन पंचायत सचिवों ने मजबूरों को टेंशन देकर उनका पेंशन डकार लिया. 27 में से 25 पंचायत सचिवों के पास पेंशन योजना की राशि का अग्रिम बकाया है. सबसे कम 568 रुपये का बकाया वर्तमान में राघोपुर में पदस्थापित पंचायत सचिव घनश्याम सिंह पर है.
जबकि सबसे अधिक 01 करोड़ 23 लाख 01 हजार 100 रुपये का बकाया त्रिवेणीगंज में ही पदस्थापित सीताराम झा पर है. त्रिवेणीगंज में पदस्थापित नरेश ठाकुर पर 01 लाख 58 हजार 300, विंदेश्वरी राम पर 17 लाख 72 हजार 300, शिवचंद्र राम पर 01 लाख 67 हजार 100, सत्य नारायण रजक पर 01 लाख 13 हजार 300, मो सलाम उद्दीन पर 01 लाख 09 हजार 800, मो रशीद पर 12 लाख व सुरेंद्र पासवान पर 900, सरायगढ़ में पदस्थापित रमेश राम पर 15 लाख 50 हजार व प्रमोद पासवान पर 10 लाख 14 हजार 400, पिपरा में पदस्थापित शंभु रजक पर 01 करोड़ 08 लाख 24 हजार 925,
दिनेश कुमार पर 18 लाख 92 हजार 400, त्रिलोकी राम पर 18 लाख 86 हजार 635 व श्याम सुंदर मुखिया पर 05 लाख 61 हजार 100, प्रतापगंज में पदस्थापित जय कृष्ण यादव पर 19 हजार 800, शंभु पासवान पर 35 लाख 23 हजार 200 व दिवाकर झा पर 35 लाख 13 हजार 800, छातापुर में पदस्थापित रविंद्र कुमार रवि पर 02 लाख 10 हजार 700, अशोक झा पर 24 लाख 12 हजार 800, जगदीश मंडल पर 42 लाख 64 हजार 700 व अरूण कुमार यादव पर 03 लाख 03 हजार 400, सेवानिवृत रामदेव वासुकी पर 14 लाख 36 हजार 900 व प्रेम कुमार पगुलिया पर 02 लाख 16 हजार 100 तथा किसनपुर में पदस्थापित पंचायत सचिव वैद्यनाथ राय पर 01 करोड़ 19 लाख 75 हजार रुपये अग्रिम बकाया है.
बीडीओ द्वारा निर्गत सूची के अनुसार त्रिवेणीगंज प्रखंड के तत्कालीन पंचायत सचिवों ने मजबूरों को टेंशन देकर उनका पेंशन डकार लिया. 27 में से 25 पंचायत सचिवों के पास पेंशन योजना की राशि का अग्रिम बकाया है. सबसे कम 568 रुपये का बकाया वर्तमान में राघोपुर में पदस्थापित पंचायत सचिव घनश्याम सिंह पर है. जबकि सबसे अधिक 01 करोड़ 23 लाख 01 हजार 100 रुपये का बकाया त्रिवेणीगंज में ही पदस्थापित सीताराम झा पर है.
त्रिवेणीगंज में पदस्थापित नरेश ठाकुर पर 01 लाख 58 हजार 300, विंदेश्वरी राम पर 17 लाख 72 हजार 300, शिवचंद्र राम पर 01 लाख 67 हजार 100, सत्य नारायण रजक पर 01 लाख 13 हजार 300, मो सलाम उद्दीन पर 01 लाख 09 हजार 800, मो रशीद पर 12 लाख व सुरेंद्र पासवान पर 900, सरायगढ़ में पदस्थापित रमेश राम पर 15 लाख 50 हजार व प्रमोद पासवान पर 10 लाख 14 हजार 400, पिपरा में पदस्थापित शंभु रजक पर 01 करोड़ 08 लाख 24 हजार 925, दिनेश कुमार पर 18 लाख 92 हजार 400, त्रिलोकी राम पर 18 लाख 86 हजार 635 व श्याम सुंदर मुखिया पर 05 लाख 61 हजार 100, प्रतापगंज में पदस्थापित जय कृष्ण यादव पर 19 हजार 800,
शंभु पासवान पर 35 लाख 23 हजार 200 व दिवाकर झा पर 35 लाख 13 हजार 800, छातापुर में पदस्थापित रविंद्र कुमार रवि पर 02 लाख 10 हजार 700, अशोक झा पर 24 लाख 12 हजार 800, जगदीश मंडल पर 42 लाख 64 हजार 700 व अरूण कुमार यादव पर 03 लाख 03 हजार 400, सेवानिवृत रामदेव वासुकी पर 14 लाख 36 हजार 900 व प्रेम कुमार पगुलिया पर 02 लाख 16 हजार 100 तथा किसनपुर में पदस्थापित पंचायत सचिव वैद्यनाथ राय पर 01 करोड़ 19 लाख 75 हजार रुपये अग्रिम बकाया है.
पोशाक, छात्रवृत्ति को भी नहीं छोड़ा
जारी सूची में छह पंचायत सचिवों पर सुखाड़ राहत की राशि का कुल 15 लाख 49 हजार 300 रुपये अग्रिम बकाया दर्शाया गया है. जिसमें सरायगढ-भपटियाही में पदस्थापित रमेश राम पर 05 लाख 50 हजार, पिपरा में पदस्थापित शंभु रजक पर 03,68,600 व दिनेश कुमार पर 350, किसनपुर में पदस्थापित वैद्यनाथ राय पर 05 लाख 99 हजार 700, प्रतापगंज में पदस्थापित शंभु पासवान पर 29,150 तथा छातापुर में पदस्थापित जगदीश मंडल पर 1500 रुपये बकाया है. वही सात पंचायत सचिवों पर पोशाक राशि का कुल 04 लाख 95 हजार 800 रुपये का बकाया है. जिसमें सरायगढ़-भपटियाही में पदस्थापित रमेश राम पर 02,82,900, पिपरा में पदस्थापित शंभु रजक पर 1400, दिनेश कुमार पर 700, त्रिलोकी राम पर 01,52 ,700, राघोपुर में पदस्थापित राजस्व कर्मी अरूण कुमार राउत पर 1700, सेवानिवृत रामदेव पर 55,200 तथा बसंतपुर में पदस्थापित राजस्व कर्मी बद्री नारायण मंडल पर 1200 रुपये अग्रिम बकाया है. छात्रवृति योजना मद में त्रिवेणीगंज में पदस्थापित नरेश चंद्र ठाकुर पर 9580 तथा छातापुर में पदस्थापित जगदीश मंडल पर 7500 रुपये का बकाया है. जबकि आलू-प्याज के चार बकायेदारों में 02,74 ,860 रुपये के अग्रिम का समायोजन नहीं किया है. इसमें सरायगढ़-भपटियाही में पदस्थापित रमेश राम पर 91 हजार 385 बकाया है.
किसी ने सौ, किसी ने लाखों का पी लिया डीजल
27 में से 18 पंचायत सचिवों ने कुल 55 लाख 39 हजार 479 रुपये डीजल अनुदान का भी डकार लिया. जिसमें सबसे कम 100 रुपये का बकाया पिपरा में पदस्थापित श्याम सुंदर मुखिया पर है. जबकि प्रतापगंज में पदस्थापित शंभु पासवान पर सबसे अधिक 27 लाख 48 हजार रुपये बकाया है. त्रिवेणीगंज में पदस्थापित सीताराम झा पर 48 हजार 325, विंदेश्वरी राम पर 84 हजार 750 व शिवचंद्र राम पर 225, सरायगढ़ में पदस्थापित रमेश राम पर 02 लाख, पिपरा में पदस्थापित शंभु रजक पर 01 लाख 64 हजार 900, दिनेश कुमार पर 03 लाख 16 हजार 760 व त्रिलोकी राम पर 27 हजार 475, प्रतापगंज में पदस्थापित दिवाकर झा पर 14 हजार 900, छातापुर में पदस्थापित रविंद्र कुमार रवि पर 1700, जगदीश मंडल पर 5350 व अरूण कुमार यादव पर 35 हजार 425, राघोपुर में पदस्थापित राजस्व कर्मी अरूण कुमार राउत पर 17 हजार 320.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement