27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिव्यांग ने लगायी एसपी से गुहार

24 अप्रैल को जमीन विवाद में हुई मारपीट में दिव्यांग सहित परिवार के सदस्य हुए थे जख्मी सुपौल : पुलिस अधीक्षक डाॅ कुमार एकले के पास मंगलवार को एक फरियादी गुहार लगाने पहुंचा और उसने पुलिस पर साथ नहीं देने का आरोप लगाया. पिपरा थाना क्षेत्र के महिचंदा निवासी दिव्यांग लड्डू लाल पासवान के सिर […]

24 अप्रैल को जमीन विवाद में हुई मारपीट में दिव्यांग सहित परिवार के सदस्य हुए थे जख्मी

सुपौल : पुलिस अधीक्षक डाॅ कुमार एकले के पास मंगलवार को एक फरियादी गुहार लगाने पहुंचा और उसने पुलिस पर साथ नहीं देने का आरोप लगाया. पिपरा थाना क्षेत्र के महिचंदा निवासी दिव्यांग लड्डू लाल पासवान के सिर पर भी जख्म थे और उसने पट्टी लगा रखी थी. पीड़ित ने बताया कि गांव में उसके दादा स्व अमरीत पासवान व उनके दो भाई के नाम 10 कट्ठा दो धूर जमीन हैं. जमाबंदी भी खतियानदार के ही नाम से चल रही है. बताया कि आपसी बंटवारा के उपरांत अपने हिस्से की पर दखल कब्जा करते हुए रह रहा है. उक्त जमीन पर ही उसका बासडीह करीब 50 वर्षों से है.
गांव के ही त्रिभूवन पासवान पर पीड़ित ने अपने दादा लक्ष्मण पासवान व बोधी पासवान के नाम से फर्जी जमाबंदी का आरोप लगाया है. कहा है कि हाल ही में जब सर्वे हुआ, खतियान उसके नाम से बना है और इसके आलोक में उसने अपर समाहर्ता के समक्ष जमाबंदी दाखिल किया है, जो फिलहाल लंबित है. इसके अलावा अवर न्यायाधीश चतुर्थ के न्यायालय में भी टाइटल सूट चल रहा है. उसने त्रिभूवन पर उक्त जमीन को फर्जी तरीके से बेच लेने का भी आरोप लगाया. आरोप है कि त्रिभूवन व गांव के ही रामप्रसाद पासवान सहित करीब 50 की संख्या में आये लोगों ने 24 अप्रैल की शाम करीब 05 बजे उसके घर घुस कर मारपीट की और घर भी तोड़ कर गिरा दिया.
एक सप्ताह से सदर अस्पताल में भरती है परिवार: दिव्यांग लड्डू लाल पासवान ने बताया कि 24 अप्रैल की शाम परिवार पर हुए हमले में उसके परिवार के 08 लोग घायल हैं. अपराधियों द्वारा लाठी, फरसा, रॉड, दबिया आदि से मारपीट की गयी. मारपीट के कारण लड्डू, उसके पुत्र दिनेश पासवान व घनश्याम पासवान का सिर फटा हुआ है. बताया कि घटना के बाबत उसके लिखित शिकायत पर पिपरा थाना कांड संख्या 70/17 दर्ज कर लिया गया है. जबकि घटना के बाद से उसका पूरा परिवार सदर अस्पताल में ही है. 29 अप्रैल को उसके अनुपस्थिति में उसका घर, वृक्ष आदि भी हटा दिया गया है और जमीन को जबरन घेर लिया है.
सूचना के चार घंटे बाद पहुंची पिपरा पुलिस: पीड़ित ने आरोप लगाया कि घटना की तत्काल सूचना पिपरा पुलिस को दी गयी. लेकिन करीब चार घंटे के बाद एक पुलिस वाहन से कुछ पुलिस मौके पर पहुंचे. जबकि इससे पूर्व फोन करने पर थानाध्यक्ष कह रहे थे कि कोई मर गया हो तो टांग का ले आओ. आरोप लगाया कि घटनास्थल पर पहुंचने के बाद भी पुलिस का रवैया सहयोग वाला नहीं था. जबकि सब कुछ आंखों के सामने था. उप प्रमुख रानी देवी सूचना मिलने पर घटनास्थल पहुंची. जहां उनके साथ भी बदतमीजी की गयी और गाड़ी में तोड़फोड़ का प्रयास किया गया. जब थाना को फोन किया तो पुलिस मौके पर पहुंची और फिर जीप से उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया. पीड़ित ने अपने व परिजनों के लिए सुरक्षा सहित कार्रवाई की अपील की.
दिव्यांग द्वारा घटना की लिखित शिकायत की गयी है. सदर अंचल के पुलिस निरीक्षक को घटना की विस्तृत जांच का निर्देश दिया गया है. मामले में विधि सम्मत और कठोर कार्रवाई की जायेगी.
डाॅ कुमार एकले, पुलिस अधीक्षक, सुपौल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें