जल्दबाजी में कर दिया अंतिम संस्कार
Advertisement
करहिया में महिला की संदेहास्पद स्थिति में मौत
जल्दबाजी में कर दिया अंतिम संस्कार सुपौल : किसनपुर थाना क्षेत्र स्थित करहिया गांव में विषपान का एक मामला सामने आया है. दरअसल स्थानीय रामदेव यादव की पत्नी ठकनी देवी (40) की विषपान के कारण तबीयत बिगड़ गयी. हालत गंभीर होने के बाद रविवार की सुबह करीब 08 बजे उसे स्थानीय पीएचसी में भरती कराया […]
सुपौल : किसनपुर थाना क्षेत्र स्थित करहिया गांव में विषपान का एक मामला सामने आया है. दरअसल स्थानीय रामदेव यादव की पत्नी ठकनी देवी (40) की विषपान के कारण तबीयत बिगड़ गयी. हालत गंभीर होने के बाद रविवार की सुबह करीब 08 बजे उसे स्थानीय पीएचसी में भरती कराया गया, जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे तत्काल सदर अस्पताल रेफर कर दिया. लेकिन सदर अस्पताल लाने के क्रम में रास्ते में ही महिला की मौत हो गयी.
इसके बाद परिजन उसे वापस घर ले कर चले गये. वहीं आनन-फानन में शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया. हालांकि स्थानीय कुछ लोगों ने आशय की सूचना पुलिस को दी, लेकिन पुलिस लेट पहुंची. और महिला ने आत्महत्या की या उसकी हत्या कर दी गयी, यह स्पष्ट नहीं हो सका. थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि जानकारी मिलने पर एक चौकीदार को करहिया गांव भेजा गया, लेकिन जब तक वह घटनास्थल पहुंचता, परिजनों ने महिला का अंतिम संस्कार कर दिया था. बताया कि फिलहाल घटना के बाबत किसी भी पक्ष से कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन प्राप्ति के उपरांत अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी. महिला की मौत और उसके अंतिम संस्कार में बरती गयी तेजी, लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement