31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो घायल, अपराधी गिरफ्तार

दहशत. बुधवार की रात बलुआ में शादी समारोह में चली गोली बुधवार की रात्रि एक शादी समारोह में हुई गोलीबारी में दो लोग घायल हो गये. दोनों को उपचार के लिए राघोपुर रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए दोनों को डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. बलुआ बाजार : बसंतपुर प्रखंड के […]

दहशत. बुधवार की रात बलुआ में शादी समारोह में चली गोली

बुधवार की रात्रि एक शादी समारोह में हुई गोलीबारी में दो लोग घायल हो गये. दोनों को उपचार के लिए राघोपुर रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए दोनों को डीएमसीएच रेफर कर दिया गया.
बलुआ बाजार : बसंतपुर प्रखंड के बलुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत मटियारी वार्ड नंबर 14 में बुधवार की मध्य रात्रि एक शादी समारोह में हुई गोलीबारी में दो लोग घायल हो गये. दोनों को उपचार के लिए राघोपुर रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए दोनों डीएमसीएच रेफर कर दिये गये. वही गोलीकांड के आरोपित को बारात में शामिल लोगों ने सरायगढ़ पहुंचने के उपरांत भपटियाही पुलिस के हवाले कर दिया. बताया जाता है कि बुधवार की रात बलुआ थाना क्षेत्र के मटियारी निवासी गोपाल राय की पुत्री मनीषा कुमारी की शादी किसनपुर थाना क्षेत्र के बेंगा निवासी अशोक राय के पुत्र संजय कुमार से थी.
लड़की के चचेरे भाई गुंजन ने शादी में अपने दोस्त लोकेश कुमार यादव को भी बुलाया था. शादी के दौरान गुंजन और लोकेश के बीच किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गयी. इसी दौरान लोकेश ने अपने एक सहयोगी संजय कुमार के साथ देशी कट्टा (थ्रीनॉट) से गोली चला दी. जिसमें दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. गुंजन के पेट में लगी गोली आर-पार हो गयी. जबकि दूसरी गोली रोहित के मुंह के जबड़े में लगी है. स्थानीय लोगों ने घटना के बाद जख्मी दोनों व्यक्ति एवं घटना को अंजाम देने वाला लोकेश को पकड़ कर रेफरल अस्पताल सिमराही लाया. जबकि लोकेश का सहयोगी संजय कुमार किसी प्रकार भाग गया. दोनों घायलों को अस्पताल में भरती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया गया. वही घायल के परिजनों द्वारा इसकी सूचना भपटियाही थाना को दी गयी. घटना की सूचना पर भपटियाही थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मिश्रा ने दल बल के साथ छिटही हनुमान नगर पहुंच कर लोकेश को दो थ्रीनॉट व दो खोखा के साथ गिरफ्तार कर भपटियाही थाना लाया. भपटियाही थाना में सदर एसडीपीओ विद्या सागर ने पत्रकारों को बताया कि रात करीब 02 बजे बलुआ बाजार थाना में लोकेश द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है.
गोलीकांड में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान आरंभ कर दिया गया है. गिरफ्तार लोकेश तथा बरामद किया गया थ्रीनॉट को बलुआ पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है. घटना को लेकर लोकेश के निशानदेही पर पुलिस दूसरे अपराधी संजय की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. लोकेश के साथ दो थ्रीन्ट सहित 7.62 एमएम व 8 एमएम खोखा बरामद हुआ है.
संदीप कुमार पाल, बलुआ थानाध्यक्ष

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें