27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकार की योजनाओं से अवगत हुए छात्र

सरायगढ़ : बीएन इंटर महाविद्यालय भपटियाही के सभागार में मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र के छात्र-छात्राओं के बीच सरकार के कार्यक्रम के अंतर्गत विकसित बिहार के सात निश्चय के अंतर्गत एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी साक्षरता शिव शंकर मिस्त्री ने कहा कि बिहार के युवाओं के लिए […]

सरायगढ़ : बीएन इंटर महाविद्यालय भपटियाही के सभागार में मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र के छात्र-छात्राओं के बीच सरकार के कार्यक्रम के अंतर्गत विकसित बिहार के सात निश्चय के अंतर्गत एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी साक्षरता शिव शंकर मिस्त्री ने कहा कि बिहार के युवाओं के लिए राज्य सरकार की अभूतपूर्व पहल छात्र-छात्राओं को तीन योजनाओं का लाभ मिलेगा. जिसमें मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता,

योजना बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना तथा कौशल युवा कार्यक्रम शामिल है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत 20 से 25 वर्ष के बेरोजगार युवाओं को रोजगार तलाशने के दौरान सहायता के तौर पर एक हजार रुपया प्रति माह की दर से स्वयं सहायता भत्ता 02 वर्षों के लिए दी जाएगी. दूसरा स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत चार लाख तक का क्रेडिट कार्ड की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.

तीसरा कुशल युवा कार्यक्रम इस योजना के तहत 15 से 25 वर्ष के युवाओं जो मैट्रिक अथवा इंटरमीडिएट या उच्चशिक्षा उत्तीर्ण हो उन्हें हिंदी एवं अंग्रेजी भाषा एवं संवाद कौशल तथा बुनियादी कंप्यूटर ज्ञान का प्रशिक्षण दिया जाएगा. कार्यशाला में प्राचार्य अवध नारायण सिंह, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मनोहर कुमार, उप प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह, महेंद्र प्रसाद साह, बीआरपी मोहन पाठक, कृष्ण भूषण मंडल, रविंद्र कुमार सिंह, सुमित कुमार झा, सौरव कुमार सुमन, पूजा कुमारी, प्रीति कुमारी, पिंकी कुमारी, मनीषा कुमारी, अमित कुमार, सिमरन कुमारी, धीरज कुमार, आमला कुमारी, अभिषेक कुमार, उषा कुमारी सहित अन्य शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें