27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश से बिगड़ी शहर की सूरत

परेशानी. वार्ड नंबर 25 में निर्माणाधीन नाला हुआ जमींदोज रात में हुई बारिश की वजह से वार्ड नंबर 25 में जहां निर्माणाधीन नाला बारिश की वजह से जमींदोज हो गया. वहीं वार्ड नंबर सात चकला निर्मली स्थित न्यू कॉलोनी की सड़क पर जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. सुपौल : रात में हुई […]

परेशानी. वार्ड नंबर 25 में निर्माणाधीन नाला हुआ जमींदोज

रात में हुई बारिश की वजह से वार्ड नंबर 25 में जहां निर्माणाधीन नाला बारिश की वजह से जमींदोज हो गया. वहीं वार्ड नंबर सात चकला निर्मली स्थित न्यू कॉलोनी की सड़क पर जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है.
सुपौल : रात में हुई बारिश ने शहर की सूरत बिगाड़ दी है. जिसका ताजा उदाहरण नगर परिषद का वार्ड नंबर 25 और सात है. वार्ड नंबर 25 में जहां निर्माणाधीन नाला बारिश की वजह से जमींदोज हो गया. वहीं वार्ड नंबर सात चकला निर्मली स्थित न्यू कॉलोनी की सड़क पर जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. वार्ड नंबर 25 में जल जमाव की समस्या के निदान के लिए नगर परिषद द्वारा नाले का निर्माण लगभग दो माह पूर्व ही आरंभ हुआ था. स्थानीय लोगों की माने तो निर्माण काल के दौरान कुछ दिनों तक कार्य बंद रहा जो पुन: आरंभ हुआ था. लेकिन शुक्रवार की रात हुई बारिश ने नाले निर्माण की पोल खोल कर रख दिया.
ग्रामीणों की माने तो नाले के धराशायी होने की मुख्य वजह निर्माण कार्य में गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखना है. जिसके कारण ही नव निर्मित नाला गिर गया. नाले के निर्माण के आरंभ काल से नाला धंसना प्रारंभ हो गया था. जिसे रोकने के लिए नाले के बीच जगह-जगह सपोर्ट लगा दिया गया था. लेकिन थोड़ी ही बारिश ने नाले के निर्माण की गुणवत्ता पर ही सवाल खड़ा कर दिया. कमोवेश यही स्थिति वार्ड नंबर सात की है. जहां न्यू कॉलोनी रोड में जल-जमाव की समस्या आम है. बरसात के मौसम की बात को तो छोड़ दे सुखाड़ में भी यह सड़क नाले में तब्दील नजर आता है.
अनियमितता का आरोप : वार्ड नंबर 25 वासी मुन्ना कामत, कन्हैया कुमार, विकास कुमार, सुलेश कामत, सागर कुमार, दिलीप कामत आदि ने बताया कि नाला निर्माण कार्य में संवेदक द्वारा अनियमितता बरती गयी है. यही वजह है कि निर्माण के समय ही नाला टूटना प्रारंभ हो गया है. मालूम हो कि वीणा-अंदौली जाने वाली इस सड़क से रोज सैकड़ों वाहनों का परिचालन होता है. साथ ही शनि मंदिर जाने का एक रास्ता यह भी है. नाले की समस्या व जल जमाव के कारण इस रास्ते पर चलना लोगों के लिये काफी कष्टदायक होता है. जगह-जगह नव निर्मित नाले पर ढ़क्कन नहीं रहने के कारण स्थानीय लोगों द्वारा उसमें कूड़ा-कचड़ा फेंक दिया जाता है. जिसके कारण नाला जाम की समस्या से उत्पन्न होने वाली परेशानियों से लोगों को रू-ब-रू होना पड़ता है. साथ ही खुला नाला रहने की वजह से स्थानीय बच्चे के नाले में गिरने का डर भी बना रहता है. लोगों ने बताया कि नाले का निर्माण कार्य इतनी धीमी गति से संपादित किया जा रहा है, जिसके कारण राहगीरों को आवागमन में भी काफी समस्या झेलनी पड़ती है. इस बावत स्थानीय लोगों ने इस समस्या के निदान के लिये नगर परिषद का ध्यान आकृष्ट करते हुए कार्रवाई की मांग की है.
वार्ड नंबर 07 वासी पूनम कुमारी, आनंद कुमार झा, नीरज कुमार आदि ने बताया न्यू कॉलोनी सड़क पर जल जमाव की समस्या आम हो गयी है. बरसात तो दूर सुखाड़ में भी इस सड़क पर चलना स्थानीय लोगों के लिये काफी कष्टकारक है. लोगों ने बताया इसका मुख्य कारण सड़क का निर्माण नाले से नीचे किया जाना है.
कहते हैं कार्यपालक पदाधिकारी
नप के कार्यपालक पदाधिकारी एसके मिश्रा ने बताया कि नाला निर्माण कार्य में अनियमितता की शिकायत पूर्व में मिली है. नाले के धराशायी होने की जानकारी मिली है. इस संबंध में विभाग द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. साथ ही वार्ड नंबर सात स्थित न्यू कॉलोनी रोड में जल जमाव की समस्या के निदान की दिशा में पहल की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें