31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लंबित वादों का जल्द करें निष्पादन : एसपी

बेहतर कार्यशैली के बदौलत ही लोगों का पुलिस पर विश्वास कायम रखा जा सकता है सुपौल : एसपी डाॅ कुमार एकले ने बुधवार को महिला थाना व एससी/ एसटी थाना का निरीक्षण किया. इस क्रम में उन्होंने कई थाना में लंबित वादों की जानकारी ली. साथ ही वादों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश […]

बेहतर कार्यशैली के बदौलत ही लोगों का पुलिस पर विश्वास कायम रखा जा सकता है

सुपौल : एसपी डाॅ कुमार एकले ने बुधवार को महिला थाना व एससी/ एसटी थाना का निरीक्षण किया. इस क्रम में उन्होंने कई थाना में लंबित वादों की जानकारी ली. साथ ही वादों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया. इसके अलावा वारंट व कुर्की-जब्ती के मामले निष्पादित करने में भी तेजी लाने का एसपी ने निर्देश दिया. उन्होंने थाना के सिरिस्ता पंजी का भी अवलोकन किया तथा कई आवश्यक निर्देश दिये. इस क्रम में उन्होंने पुलिस अधिकारियों को उनकी ड्यूटी ईमानदारी पूर्वक पूरी करने को कहा.
एसपी ने कहा कि बेहतर कार्यशैली के बदौलत ही लोगों का पुलिस पर विश्वास कायम रखा जा सकता है. ऐसे में हर पुलिस अधिकारियों को चाहिए कि ड्यूटी पूरी करने में वह अपनी पूरी ईमानदारी बरते. एसपी डाॅ एकले ने बताया कि शीघ्र ही पूर्णिया व भागलपुर के तर्ज पर सुपौल में भी पुलिस परामर्श केंद्र की स्थापना की जायेगी.
जिससे महिला उत्पीड़न के मामलों का निबटारा आसानी और तेजी से कराया जा सकेगा. समय से सभी को न्याय मिल सके और बेवजह लोगों को भाग दौड़ नहीं करना पड़े इसका ध्यान रखना चाहिए. उन्होंने बताया कि इसके लिए संबंधित नियमावली थानाध्यक्ष को पूर्व में ही उपलब्ध करायी गयी है, जबकि प्रशिक्षण के लिए उन्हें शीघ्र ही पूर्णिया भेजा जायेगा.
इसके अलावा एसपी ने सदर थाना परिसर में ही नवनिर्माणाधीन थाना भवन का जायजा लिया. उन्होंने अधिकृत निर्माण एजेंसी को एक सप्ताह के अंदर निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया. कहा कि निर्माण कार्य संपन्न होते ही महिला व एससी व एसटी थाना को इस भवन में स्थानांतरित कर दिया जायेगा. उन्होंने संवेदकों को भी कई निर्देश दिये. निरीक्षण के दौरान महिला थानाध्यक्ष प्रेमलता भूपाश्री, एससी व एसटी थानाध्यक्ष प्रेमप्रकाश आर्य आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें