31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षकों ने मशाल जुलूस निकाल जताया आक्रोश

शिक्षकों के साथ अन्याय कर रही राज्य सरकार : पंकज सुपौल : मांगों को लेकर बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ ने मंगलवार को जिलाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह के नेतृत्व में स्थानीय गांधी मैदान से मशाल जुलूस निकाल कर नगर भ्रमण किया. इनकी मांगों में समान कार्य समान वेतन, राज्य कर्मी का दर्जा, नियमित शिक्षकों […]

शिक्षकों के साथ अन्याय कर रही राज्य सरकार : पंकज

सुपौल : मांगों को लेकर बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ ने मंगलवार को जिलाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह के नेतृत्व में स्थानीय गांधी मैदान से मशाल जुलूस निकाल कर नगर भ्रमण किया. इनकी मांगों में समान कार्य समान वेतन, राज्य कर्मी का दर्जा, नियमित शिक्षकों की भांति सेवा शर्त, अप्रशिक्षित शिक्षकों को ग्रेड-पे, अप्रशिक्षित शिक्षकों को एक साथ दो वर्षीय प्रशिक्षण, स्नातक पास शिक्षकों को स्नातक ग्रेड में सामंजन, शारीरिक शिक्षक को सामान्य शिक्षक की भांति सुविधाएं, समान स्कूल शिक्षा प्रणाली, लागू करने, 31 मार्च तक नये सत्र का किताब मुहैया करवाने, ऐच्छिक स्थानांतरण सहित अन्य शामिल है.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद राज्य सरकार समान कार्य समान वेतन को लागू नहीं कर बिहार के चार लाख नियोजित शिक्षकों के साथ अन्याय कर रही है. सरकार की दोहरी नीति व शोषण के खिलाफ आज बिहार के सभी जिला मुख्यालयों पर मशाल जुलूस निकाल कर सरकार को चेतावनी दी जा रही है
कि समान काम, समान वेतन जैसे संवेधानिक मांगों को पूरा करें. अन्यथा 23 मार्च को शहीद-ए- आजम भगत सिंह के शहादत दिवस पर सूबे के लाखों नियोजित शिक्षक अपने जायज अधिकारों के लिए विधानसभा के समक्ष उग्र आंदोलन कर बजट कालीन सत्र को बाधित करेंगे. कहा कि सरकार शोषण व प्रताड़ना की सीमाओं को पार कर चुके हैं. नियोजित शिक्षकों का धैर्य जवाब दे रहा है. कहा कि समय रहते सरकार हमारी मांगों पर गंभीरता से विचार नहीं करती है तो 74 हजार विद्यालयों में तालाबंदी कर शिक्षा व्यवस्था को पूरी तरह ठप कर दिया जायेगा. इसकी सारी जबावदेही सरकारी की होगी. किसी को 11 हजार तो किसी को 40 हजार रुपये,
कहां का नियम है. जिला उपाध्यक्ष श्रवण चौधरी, रौशन कुमार ने कहा कि समान कार्य समान वेतन लागू करवाने तक संघर्ष जारी रहेगा. जिला संयुक्त सचिव मुनेश्वर सिंह ने कहा कि अप्रशिक्षित शिक्षकों को एक साथ प्रशिक्षण की व्यवस्था न करवा कर सरकार वादा खिलाफी कर रही है. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष नीजर कुमार सिंह, नगर संयोजक निशार अहमद, राकेश रंजन, वरीय नेत्री रश्मि राजेंद्र, कल्याणी स्वरूपा, एहतशामूल हक, रूपेश वर्मा, विनोद कुमार यादव, जबी उल्लाह, मुमताज, बबलू चौधरी, पवन मंडल, संतोष मंडल, अमित कुमार, शकिर हुसैन, अरविंद यादव, सुशील कुमार सुमन, प्रभाष यादव, अशोक ठाकुर, मिन्तुल्लाह, राजेश कुमार, आशुतोष कुमार, दुर्गेश कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें