वीरपुर (सुपौल) : विधायक नीरज कुमार बबलू पर बिजली विभाग के संवेदक के साथ मारपीट की प्राथमिकी दर्ज हुई है. वीरपुर थाना क्षेत्र के भवानीपुर पंचायत के सीतापुर गांव में विद्युत संवेदक ने अपने साथ मारपीट का आरोप लगाते हुए विधायक के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है.
विधायक नीरज कुमार बबलू मंगलवार को क्षेत्र भ्रमण के लिए पहुंचे थे. इसी दौरान गांव के पासवान मोहल्ला के ग्रामीण विधायक से सड़क व बिजली की मांग करने लगे. इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि पेटी कांट्रैक्ट पर काम कर रहे संवेदक द्वारा बिजली तार लगाने तथा ट्रांसफाॅर्मर के नाम पर अवैध राशि की मांग की जा रही है. ग्रामीणों की शिकायत पर विधायक ने पेटी कांट्रैक्टर भवानीपुर निवासी बालिग प्रसाद यादव को बुलवाया. विरोध देख संवेदक भी बोलने लगा.
दर्ज प्राथमिकी में संवेदक ने बताया कि विधायक ने उनके साथ मारपीट की है. दर्ज प्राथमिकी में विधायक सहित भवानीपुर के सुभाष झा, अशोक गुप्ता सहित दस अन्य को आरोपित बनाते हुए मारपीट की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. थानाध्यक्ष सुरेश राम ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
वहीं दूसरी ओर विधायक नीरज बबलू ने कहा कि ग्रामीणों ने अवैध वसूली की शिकायत की थी. इस मामले में संवेदक को बुला कर पूछताछ की गयी. इस दौरान संवेदक शिकायत करनेवाले ग्रामीणों से अभद्र व्यवहार करने लगा. कुछ ग्रामीणों ने धक्का-मुक्की की. मारपीट जैसी कोई बात नहीं हुई है. मामला पूरी तरह फर्जी है.