वीरपुर : बनैलीपट्टी पंचायत में दो पक्षों के बीच मारपीट होने का मामला प्रकाश में आया है. मारपीट में दोनों पक्षों के लोगों को गंभीर चोट लगने की जानकारी मिल रही है. जानकारी अनुसार शुक्रवार के रात करीब 9 बजे जगदीश करोगिया अपने घर आ रहा था. इसी क्रम में बनैलिपट्टी के वार्ड नंबर चार स्थित पहुंचते ही जगदीश करोगिया के ऊपर हमला बोल दिया. सूचना कानोकान फैलते ही दोनों पक्षों के लोग घटना स्थल पहुंच एक दूसरे पर लाठी डंडे से प्रहार करने लगे. घटना की सूचना मिलते पुलिस ने घटना स्थल पहुंच स्थिति को संभाला. साथ ही घटना स्थल पर पहुंचे एसडीपीओ सुधीर कुमार ने दोनों पक्षों के लोगों को वीरपुर थाना लाया.
साथ ही घटना में हुए घायलों को अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया. इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से मामला दर्ज करवाया गया है. पैक्स अध्यक्ष गणेश यादव ने जगदीश करोगिया समेत सात व्यक्ति पर जान से मारने का आरोप लगाते हुए थाना को आवेदन दिया. जहां थाना पुलिस ने कांड संख्या 53/17 दर्ज किया है. वही दूसरी तरफ बनैलिपट्टी के मुखिया जगदीश करोगिया ने पैक्स अध्यक्ष गणेश यादव सहित पांच व्यक्ति को नामजद अभियुक्त बनाते हुए थाना को आवेदन दिया. थाना पुलिस ने कांड संख्या 54/17 दर्ज कर मामले की छानबीन प्रारंभ कर दी है.