Advertisement
दीप जलाने में लगी आग, सगी बहनें झुलसीं
कमरैल पंचायत के वार्ड तीन की घट मरौना : थाना क्षेत्र के कमरैल पंचायत के वार्ड नंबर 03 में मंगलवार की संध्या में दीप जलाने के दौरान आग लग गयी. इस अगलगी से एक घर जल कर राख हो गया. साथ ही इस घटना में दो छात्रा झुलस कर जख्मी हो गयी. झुलसे हुए दोनों […]
कमरैल पंचायत के वार्ड तीन की घट
मरौना : थाना क्षेत्र के कमरैल पंचायत के वार्ड नंबर 03 में मंगलवार की संध्या में दीप जलाने के दौरान आग लग गयी. इस अगलगी से एक घर जल कर राख हो गया. साथ ही इस घटना में दो छात्रा झुलस कर जख्मी हो गयी. झुलसे हुए दोनों बहने को ग्रामीणों व परिजन के सहयोग से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मरौना लाया गया. जहां चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत देखते हुए उक्त दोनों बच्ची को बेहतर इलाज के लिये बाहर रेफर कर दिया.
जानकारी अनुसार मंगलवार को कमरैल पंचयात के वार्ड नंबर 03 निवासी सियाशरण यादव की पुत्री मनीषा कुमारी व संगीता कुमारी दोनों सगी बहन संध्या के समय अपने घर में दीप जला रही थी. उसी क्रम में बगल में गैलन में रखे केरोसिन तेल में अचानक आग लग गयी. वहीं आग उग्र रूप धारण कर लिया और घर को अपने आगोश में ले लिया. जहां घर में रखे कपड़ा, बर्त्तन, अनाज, लकड़ी का समान सहित तकरीबन लाखों रुपया मूल्य के सम्पति जलकर खाक हो गया. संध्या का समय रहने के कारण अधिकांश लोग गांव में ही थे. आग लगने की खबर सुनते ही दौड़ परे और आग पर काबू पाया.
वहीं सियाशरण यादव के तीसरी पुत्री पिंकी कुमारी जो निर्मली में मैट्रिक की परीक्षा दे कर वापस घर आ रही थी. उन्हें रास्ते में ही घर में आग लगने व बहनों के झुलसने की खबर मिली. जहां उन्होंने सीधा अस्पताल पहुंचकर अपने दोनों बहनों की स्थिति को देख बेहोश हो कर गिर गयी. जिसका इलाज डॉक्टरों के द्वारा किया गया. डॉक्टरों के अनुसार बेहोश छात्रा पिंकी कुमारी की स्थिति सामान्य है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement