सुपौल : एक से आठ मार्च तक चलने वाले माध्यमिक परीक्षा को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. वहीं परीक्षा ड्यूटी में लगाये गये शिक्षकों को संबंधित विद्यालय के प्रधानों द्वारा विरमित कर दिया गया. जहां मंगलवार को संबंधित वीक्षकों ने अपने-अपने केंद्रों पर पहुंच कर केंद्राधीक्षक के समक्ष योगदान दिया. जिला प्रशासन के आदेशानुसार सभी अनुमंडल प्रशासन द्वारा परीक्षा केंद्र के भीतर व बाहर सुरक्षा का चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी है. साथ ही परीक्षा समिति के मानक अनुरूप सभी परीक्षा केंद्रों के 500 मीटर की परिधि तक निषेधाज्ञा लागू किया गया है. निषेधाज्ञा के अनुपालन हेतु संबंधित स्थानों पर व्यापक संख्या में पुलिस कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
Advertisement
मैट्रिक परीक्षा आज, कड़ी रहेगी सुरक्षा व्यवस्था
सुपौल : एक से आठ मार्च तक चलने वाले माध्यमिक परीक्षा को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. वहीं परीक्षा ड्यूटी में लगाये गये शिक्षकों को संबंधित विद्यालय के प्रधानों द्वारा विरमित कर दिया गया. जहां मंगलवार को संबंधित वीक्षकों ने अपने-अपने केंद्रों पर पहुंच कर केंद्राधीक्षक के समक्ष योगदान दिया. जिला प्रशासन […]
वीक्षकों को दिया निर्देश: परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर सभी वीक्षकों के योगदान के उपरांत केंद्राधीक्षकों द्वारा बैठक का आयोजन किया गया, जहां केंद्राधीक्षक द्वारा वीक्षकों को परीक्षा समिति के निर्देश का शत प्रतिशत अनुपालन किये जाने की बात कही गयी. वहीं मंगलवार को केंद्राधीक्षक के निर्देशानुसार परीक्षा कक्ष के सीट अनुरूप चार्ट तैयार कराया गया. सूची तैयार कराये जाने के उपरांत संबंधित कक्ष के डेक्स-बेंच पर परीक्षार्थियों के अनुक्रमांक को चस्पाया गया.
ताकि परीक्षार्थियों को अपने सीट की खोजबीन में परेशानी ना हो सके. कई केंद्राधीक्षकों ने बताया कि परीक्षार्थियों की सूची परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार सहित परीक्षा कक्ष के गेट पर भी चिपकाया जायेगा. बताया कि परीक्षार्थियों को मुख्य द्वार पर ही जानकारी उपलब्ध हो जायेगी कि उनके बैठने की जगह किन कमरे में तय किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement