31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वीक्षक नहीं रखेंगे मोबाइल इंटर परीक्षा. डीएम ने की बैठक

बिहार इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा को स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त माहौल में संपन्न कराने को लेकर डीएम की अध्यक्षता में बैठक हुई. जिसमें निर्णय लिया गया कि परीक्षा के दौरान केवल केंद्राधीक्षक ही परीक्षा केंद्र पर मोबाइल रख सकेंगे. सुपौल : जिलाधिकारी बैद्यनाथ यादव की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित टीसीपी भवन सुपौल में शनिवार को […]

बिहार इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा को स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त माहौल में संपन्न कराने को लेकर डीएम की अध्यक्षता में बैठक हुई. जिसमें निर्णय लिया गया कि परीक्षा के दौरान केवल केंद्राधीक्षक ही परीक्षा केंद्र पर मोबाइल रख सकेंगे.

सुपौल : जिलाधिकारी बैद्यनाथ यादव की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित टीसीपी भवन सुपौल में शनिवार को बिहार इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा को स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त माहौल में संपन्न कराने को लेकर बैठक हुई. जिसमें पुलिस अधीक्षक डाॅ कुमार एकले, अपर समाहर्ता सह डीडीसी अखिलेश कुमार झा, डीपीआरओ ब्रज किशोर लाल, सदर एसडीएम एनजी सिद्दीकी, एसडीपीओ विद्या सागर व डीइओ मो हारुण सहित संबंधित परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षक शामिल हुए. बैठक में सर्वप्रथम परीक्षा केंद्रों पर बेंच-डेक्स की उपलब्धता की जानकारी प्राप्त की गयी. डीइओ को अविलंब भ्रमण कर अपेक्षित बेंच-डेस्क की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया.
जबकि सभी एसडीएम को उपलब्धता की जांच सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. डीएम ने इसके लिए शिक्षा विभाग के डीपीओ को भी निर्देशित किया. साथ ही एसडीएम को 13 फरवरी तक हर हाल में परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. डीएम ने सभी परीक्षा केंद्रों के 500 मीटर के दायरे में वीडियोग्राफी करवाने तथा इस दायरे में लाल झंडी लगवाने का भी निर्देश दिया. डीएम श्री यादव ने कहा कि परीक्षा केंद्र पर ड्यूटी करने वाले दंडाधिकारी व वीक्षकों को भी मोबाइल के प्रयोग की अनुमति नहीं होगी. केवल केंद्राधीक्षक ही परीक्षा केंद्र पर मोबाइल रख सकेंगे. केंद्राधीक्षकों को भी एंड्रॉइड मोबाइल के प्रयोग की अनुमति नहीं होगी.
डीएम का आया तुगलकी फरमान
कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर बैठक में कई प्रकार की चर्चाएं हुई. इस दौरान डीएम बैद्यनाथ यादव का एक तुगलकी फरमान भी सामने आया. जिसमें स्पष्ट किया गया कि परीक्षा अवधी के दौरान सभी मीडिया कर्मियों का भी परीक्षा केंद्र में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. हालांकि जानकार बताते हैं कि कदाचार मुक्त परीक्षा का प्रशासन का दावा लगातार फेल साबित होने की वजह से यह फरमान जारी किया गया है. गौरतलब है कि प्रशासन के दावे की प्रामाणिकता बनी रहे,
इस लिहाज से परीक्षा केंद्रों पर मीडिया कर्मियों को भी प्रवेश की अनुमति होती है. बहरहाल डीएम ने परीक्षा समापन के बाद प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर निश्चित रूप से साफ-सफाई भी अनिवार्य रूप से करवाने का निर्देश जारी किया है. इसके अलावा केंद्राधीक्षकों को देर से आने वाले वीक्षकों की सूचना भी प्रशासन को देने को कहा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें