छातापुर : थाना क्षेत्र के महद्दीपुर बाजार स्थित उर्दू मध्य विद्यालय महद्दीपुर के सामने मंगलवार को ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक बालक जख्मी हो गया. आनन-फानन में परिजनों ने जख्मी बालक को उपचार के लिए फारबिसगंज के एक निजी अस्पताल में भरती कराया. जख्मी बालक 8 वर्षीय अरबाज माधोपुर वार्ड नंबर छह निवासी मो हसीब का पुत्र है.
जानकारी अनुसार के अरबाज विद्यालय में पढ़ाई करने आया था, जो अन्य बच्चों के साथ सड़क पर खेल रहा था. इसी बीच अन्य बच्चे से टकराकर वह सड़क पर गिर गया और ट्रैक्टर की चपेट में आ गया. लोगों ने बताया कि ट्रैक्टर मालिक भी स्थानीय निवासी हैं, जो जख्मी बच्चे का समुचित उपचार में जुटे हुए हैं.