कुनौली : इंडो-नेपाल सीमा पर पीलर संख्या 222 के समीप एसएसबी 40 वीं बटालियन के जवानों ने 60 बोतल नेपाली शराब जब्त किया है. एसएसबी 40 वीं बटालियन के एरिया इंचार्ज सुभाष सामोता ने बताया कि तस्कर पिलर संख्या 222 के समीप से बाइक से नेपाल से भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा था. जांच के दौरान उसके पास से 60 बोतल नेपाली शराब बरामद की गयी.
बताया कि शराब सहित उक्त बाइक को भी जब्त कर लिया गया है. वही अभियुक्त को स्थानीय पुलिस के हाथ सुपुर्द कर दिया गया है. इधर कुनौली थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि शराब बरामदगी मामले में थाना कांड संख्या 01/17 दर्ज कर अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में वीरपुर भेज दिया गया है.