पिपरा : थाना क्षेत्र के राजपुर गांव में दो जनवरी को बांस काटने को लेकर हुए विवाद में घायल अखिलेश झा की इलाज के दौरान मौत के बाद शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देने विधायक यदुवंश कुमार यादव मृतक के घर पहुंचे. विधायक श्री यादव ने मृतक के परिजनों व आश्रितों से मिल कर उन्हें ढांढ़स बंधाया. इस क्रम में विधायक काफी भावुक दिखे.
उन्होंने सहायता के रूप में परिजनों को तत्काल कुछ राशि भी उपलब्ध करायी. साथ ही आगे भी मदद का आश्वासन दिया. उन्होंने ग्रामीणों से मिलकर इस विवाद के बारे में जानने की कोशिश की. ग्रामीणों ने बताया कि द्वितीय पक्ष अपराधी प्रवृत्ति का है. उस पक्ष द्वारा पंच के फैसले को भी मानने से इनकार किया जाता है. इससे पूर्व भी वर्ष 2016 में पिपरा थाना में कांड संख्या 128/16 दर्ज हुआ था. जिसे पुलिस ने रफा-दफा कर दिया. इस मौके पर युवा राजद अध्यक्ष अजय कुमार अजनवी, निरंजन झा, अशोक झा आदि मौजूद थे.