31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यापार मेले में जुटने लगे लोग

सुपौल : रेशम बुनकर खादी ग्रामोद्योग संघ के तत्वावधान में स्थानीय गांधी मैदान में आयोजित राष्ट्रीय व्यापार मेला अपने रंगत में आ चुका है. मेला में घरेलू आइटमों की भरमार है. यही कारण है कि मेला में प्रवेश के लिए काउंटर पर लोगों की लंबी कतार लगने लगी है. मेला में कपड़ों से लेकर फर्नीचर […]

सुपौल : रेशम बुनकर खादी ग्रामोद्योग संघ के तत्वावधान में स्थानीय गांधी मैदान में आयोजित राष्ट्रीय व्यापार मेला अपने रंगत में आ चुका है. मेला में घरेलू आइटमों की भरमार है. यही कारण है कि मेला में प्रवेश के लिए काउंटर पर लोगों की लंबी कतार लगने लगी है. मेला में कपड़ों से लेकर फर्नीचर तक और रोजमर्रा के उपयोग की वस्तुओं से लेकर व्यायाम के उपकरण तक उपलब्ध हैं. इसमें जयपूरी रजाई, कंबल, सीट कवर, सोफा सेट, टेबुल, डोरमेट, बेड आदि शामिल हैं.

मेला में हर प्रकार के आइटम का अलग-अलग स्टॉल लगा हुआ है. साथ ही फास्ट फूड के कई काउंटर भी सजाये गये हैं. यहां पहुंचने वाले ग्राहकों के मनोरंजन के लिए भी आयोजकों द्वारा बेहतर व्यवस्था की गयी है. इसके तहत संध्या काल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है. संघ के जनसंपर्क पदाधिकारी ऋषिराज सिंह व कार्यक्रम समन्वयक शब्बीर अहमद ने बताया कि इंट्री शुल्क के रूप में ग्राहकों से 10 रुपये लिया जा रहा है. इंट्री कूपन के आधार पर अंतिम दिन लकी ड्रॉ का भी आयोजन किया जायेगा. जिसमें पांच लोगों को संघ की ओर से उपहार प्रदान किया जायेगा. उपहार के सभी सामान भी प्रदर्शनी के तौर पर मेला परिसर में सजा दिये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें