किसनपुर : पुलिस ने थाना कांड संख्या 260/16 की अपहृता को गुप्त सूचना के आधार पर बरामद किया है. पुलिस द्वारा अपहृता को 164 के बयान के लिए कोर्ट भेजा गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गत 10 दिसंबर को प्रखंड अंतर्गत मलाढ़ गांव निवासी चंदेश्वरी शर्मा ने पुत्री के अचानक गायब होने की सूचना पुलिस को दी थी.
दिये आवेदन में में कहा था कि उनकी पुत्री 15 वर्षीया रिंकू कुमारी तथा उनके चाचा की नतनी डुमरी गांव निवासी राज कुमारी 15 दिनों से नाना के घर रह रही थी. 10 दिसंबर को दोनों लड़की वहां से गायब हो गयी. परिजनों द्वारा खोजबीन की गयी. लेकिन कोई पता नहीं चलने पर पुलिस को सूचना दी गयी. हालांकि दूसरे दिन राज कुमारी घर लौट गयी, लेकिन रिंकू नहीं लौटी. पुलिस द्वारा आवेदन के आधार पर थाना कांड संख्या दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया था. शनिवार को पुलिस द्वारा अपहृता को मलाढ़ गांव से बरामद कर लिया गया है.