बरकरार है ठंड का असर
Advertisement
दो घर जले हजारों की क्षति
बरकरार है ठंड का असर धूप खिलने से मिली राहत गांधी मैदान के समीप सजी ऊनी कपड़ों की दुकान. दो दिनों से धूप निकलने से लोगों को राहत तो मिली, लेकिन पछुआ हवा लोगों के लिए सबसे बड़ी परेशानी साबित हो रही है. शाम होते ही कोहरा छा जाता है. सुपौल : दो दिनों से […]
धूप खिलने से मिली राहत
गांधी मैदान के समीप सजी ऊनी कपड़ों की दुकान.
दो दिनों से धूप निकलने से लोगों को राहत तो मिली, लेकिन पछुआ हवा लोगों के लिए सबसे बड़ी परेशानी साबित हो रही है. शाम होते ही कोहरा छा जाता है.
सुपौल : दो दिनों से जिला में धूप खिलने से लोगों ने थोड़ी राहत की सांस ली है, लेकिन सर्दी का असर अभी भी बरकरार है. धूप खिलने के बावजूद शाम होते ही कोहरा छा जाता है. इसके कारण लोगों को परेशानी हो रही है. विशेष तौर पर सुबह के समय कोहरा के कारण वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ गयी है. इस बीच प्रशासन द्वारा अलाव की व्यवस्था भी कुछेक स्थानों पर आरंभ कर दी गयी है. हालांकि बीते एक सप्ताह में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस, जबकि अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहा है.
पछुआ हवा लोगों के लिए सबसे बड़ी परेशानी साबित हो रही है. बाजार में ठंड के मद्देनजर ऊनी कपड़ों की बिक्री में भी तेजी आयी है. हालांकि नोटबंदी के कारण गिने-चुने लोग ही ब्रांडेड कपड़ों की खरीदारी कर रहे हैं. वही गांधी मैदान के आसपास दिल्ली की चांदनी चौक के तर्ज पर गरीबों के लिए ऊनी कपड़ों का बाजार सजा है, जहां खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ जुट रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement