27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोटबंदी के खिलाफ करेंगे आंदोलन

सुपौल : जन अधिकार पार्टी जिला कमेटी के कार्यकर्ताओं की बैठक शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित व्यापार संघ सभा भवन में हुई, जिसमें प्रदेश कमेटी द्वारा निर्धारित तीन दिवसीय कार्यक्रम की जानकारी दी. बताया गया कि 20 दिसंबर को विभिन्न मांगों को लेकर रेल का चक्का जाम किया जायेगा. वहीं 22 दिसंबर को सड़क जाम […]

सुपौल : जन अधिकार पार्टी जिला कमेटी के कार्यकर्ताओं की बैठक शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित व्यापार संघ सभा भवन में हुई, जिसमें प्रदेश कमेटी द्वारा निर्धारित तीन दिवसीय कार्यक्रम की जानकारी दी. बताया गया कि 20 दिसंबर को विभिन्न मांगों को लेकर रेल का चक्का जाम किया जायेगा.

वहीं 22 दिसंबर को सड़क जाम व 23 दिसंबर को जदयू तथा भाजपा कार्यालय का घेराव किया जायेगा. पार्टी के जिलाध्यक्ष नवीन कुमार यादव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव सह प्रमुख विजय कुमार यादव ने कहा कि नोटबंदी की वजह से आम लोग समस्याओं से जूझ रहे हैं. बैठक को संबोधित करते जअपा के युवा अध्यक्ष मो शादाब रजी ने नोटबंदी को भारत की राजनीति का एक काला अध्याय बताया.

जिलाध्यक्ष ने पार्टी द्वारा तय कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र यादव, डॉ कमाल अहमद खां, सुमित मिश्रा, अशोक कुमार, राज कुमार मुखिया, राजेंद्र यादव, जितेंद्र कुमार मेहता, मो तजमूल आलम, अब्दुल जब्बार, विभीषण पांडेय, बसंत चौधरी, रवि कुमार झा, अजय कुमार झा, अरविंद कुमार, सिंहेश्वर रमण, जय राम मंडल, सुधीर, अमन, नरेश आदि मौजूद थे.

वीरपुर : वीरपुर अनुमंडल मुख्यालय स्टेट बैंक रोड स्थित साक्षी कंप्यूटर इंस्टीच्यूट में इन दिनों लोगों को कैशलेस लेनदेन की ट्रेनिंग दी जा रही है. संस्था के डायरेक्टर बबलू पूर्वे ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आठ नवंबर को नोटबंदी की घोषणा की गयी. साथ ही कालाधन पर पूर्णत: रोक लगाने के लिए अब प्रधानमंत्री ने लोगों को कैशलेस लेनदेन अपनाने की अपील की है.

इंस्टीच्यूट के संचालक नरेश कुमार ने बताया कि कंप्यूटर की प्रारंभिक शिक्षा तथा कैशलेस लेनदेन करने की जानकारी के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया है. लोगों को सात दिनों में कंप्यूटर को ऑपरेट करने तथा कंप्यूटर व मोबाइल पर ऑनलाइन शॉपिंग, ऑनलाइन पेमेंट, ऑनलाइन नेट बैंकिंग, अकाउंट से अकाउंट रुपया लेनदेन सहित पेटीएम इस्तेमाल करने आदि जानकारी दी जा रही है. अभ्यर्थी शीतल कुमार साह ने बताया कि वे लोग पांच दिन से कैशलेस लेनदेन तथा ऑनलाइन शॉपिंग की जानकारी ले रहे है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें