31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्या मामले में दो गिरफ्तार, छानबीन जारी

अपराध. मंगलवार की देर शाम लतौना दक्षिण पंचायत के पूर्व उप सरपंच की हुई थी हत्या मृतक के बड़े भाई के फर्द बयान पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस ने पूछताछ के िलए दो लोगों को गिरफ्तार किया है. त्रिवेणीगंज : लतौना दक्षिण पंचायत अंतर्गत तितुआहा वार्ड नंबर 13 निवासी व पंचायत के […]

अपराध. मंगलवार की देर शाम लतौना दक्षिण पंचायत के पूर्व उप सरपंच की हुई थी हत्या

मृतक के बड़े भाई के फर्द बयान पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस ने पूछताछ के िलए दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
त्रिवेणीगंज : लतौना दक्षिण पंचायत अंतर्गत तितुआहा वार्ड नंबर 13 निवासी व पंचायत के पूर्व उप सरपंच वीरेंद्र यादव की मंगलवार की संध्या घर जाने के क्रम में त्रिवेणीगंज-तितुआहा सड़क मार्ग में शिवनगर गांव के समीप पोखर के पास घात लगाये अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या मामले में मृतक के बड़े भाई विंदेश्वरी यादव के फर्द बयान पर स्थानीय थाना कांड संख्या 277/16 दर्ज किया गया है.
मृतक के भाई श्री यादव ने फर्द बयान में थाना को बताया है कि मंगलवार की संध्या करीब छह बजे उनका 45 वर्षीय छोटा भाई विरेंद्र यादव रेफरल अस्पताल त्रिवेणीगंज से अपने साइकिल से तितुआहा जा रहा था. उनका भाई जैसे ही शिवनगर पोखर के पास उत्तर भाग में स्थित पेड़ के समीप पहुंचा, पूर्व से घात लगाये बैठा गांव के ही 25 वर्षीय अभिमन्यु यादव, 26 वर्षीय रूपेश यादव, 21 वर्षीय कुंदन यादव, रामानंद यादव, श्रीचंद यादव, सूर्य नारायण यादव, खगेश यादव एवं दो अज्ञात मोटर साइकिल सवार सामने आया और नामित सभी लोगों के सहयोग से उनके भाई के सीने के बांयी तरफ गोली चला दिया.
बताया कि इसी दौरान पीछे से उनका चचेरा भाई राजेश यादव त्रिवेणीगंज बाजार से घर आ रहा था. वीरेंद्र को सड़क पर गिरा देख हिलाया-डुलाया. जहां वीरेंद्र ने भाई को उपरोक्त लोगों का नाम बताया. साथ ही राजेश ने घटना की जानकारी से परिजनों को दी. बयान में यह भी बताया है कि जब परिजन गाड़ी लेकर घटना स्थल जा रहे थे तो उन्होंने उक्त सभी लोगों को रास्ते में पाया.
साथ ही मृतक के परिजनों को देख वे सभी अपना – अपना चेहरा ढक लिया. बताया कि परिजनों ने घटना स्थल से जख्मी वीरेंद्र को उठाकर रेफरल अस्पताल लाये. जहां डॉक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस कार्रवाई करते नामजद रामानंद यादव को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं संदेह के आधार पर पूछताछ के लिए ग्रामीण व वीरेंद्र के साथ घर जा रहे विकास कुमार को हिरासत में लिया गया है. जिसे पूछताछ की जा रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि अन्य नामजद के छापेमारी की जा रही है.
शव के पास रोते बिलखते परिजन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें