सुपौल : जिले में ठंड का कहर बढ़ने लगा है. बुधवार को भी तकरीबन दिन भर कोहरे का चादर छाया रहा. वहीं हल्की हवा ने ठंड के प्रकोप में और भी वृद्धि कर दी है. ठंड की वजह से लोगों की मुश्किलें बढ़ने लगी है. खासकर गरीब एवं मजदूर वर्ग के लोगों को जाड़े के इस मौसम का विशेष तौर पर खामियाजा भुगतना पड़ रहा है.
वहीं स्कूल जाने वाले छोटे-छोटे मासूम बच्चों को भी सुबह सबेरे विद्यालय जाने में कठिनाई झेलनी पड़ रही है. मौसम में आये बदलाव के मद्देनजर जिला प्रशासन ने स्कूलों के समय सारिणी में फेरबदल की है. जिला पदाधिकारी बैद्यनाथ यादव द्वारा इस बाबत आदेश जारी किया गया है. जिसके अनुसार गुरुवार से जिले के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों का परिचालन 10 बजे पूर्वाह्न से प्रारंभ किया जायेगा. डीएम श्री यादव ने बताया कि कोहरे व बढ़े ठंड की वजह से यह निर्णय लिया गया है.