सुपौल : सदर थाना क्षेत्र के कर्णपुर पंचायत में शनिवार की सुबह एक महिला मजदूर की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. मृत महिला मजदूर कर्णपुर पंचायत के संथाल टोला निवासी चंद्रशेखर हेंब्रम की पत्नी रूकमनी देवी थी. मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने सुपौल- सहरसा मुख्य पथ सहित कर्णपुर-राजनपुर पथ को करीब चार घंटे तक जाम रख कर प्रदर्शन किया. ग्रामीण वाहन चालकों की तेज रफ्तार पर प्रशासन की उदासीनता को लेकर आक्रोशित थे. इस दौरान ग्रामीणों ने जिला प्रशासन के विरुद्ध जम कर नारेबाजी की. चार घंटा तक सड़क जाम रहने के कारण राहगीरों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ा.
Advertisement
ट्रक ने महिला को रौंदा, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
सुपौल : सदर थाना क्षेत्र के कर्णपुर पंचायत में शनिवार की सुबह एक महिला मजदूर की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. मृत महिला मजदूर कर्णपुर पंचायत के संथाल टोला निवासी चंद्रशेखर हेंब्रम की पत्नी रूकमनी देवी थी. मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने सुपौल- सहरसा मुख्य पथ सहित कर्णपुर-राजनपुर पथ को करीब चार घंटे तक […]
वहीं सदर एसडीओ नदीमुल गफ्फार सिद्दीकी, थानाध्यक्ष राजेश्वर सिंह के आश्वासन के बाद ग्रामीण जाम समाप्त करने के लिये तैयार हुए. ग्रामीणों ने बताया कि मृतका रूकमनी देवी विधवा थी और मजदूरी कर अपने चार बच्चों का पालन-पोषण करती थी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शनिवार की सुबह रूकमनी सुपौल जाने के लिये घर से निकली थी. मुख्य पथ के समीप मल्हनी से सुपौल जा रहे एक ऑटो को रोक कर रूकमनी ऑटो में बैठने जा रही थी.
इस दौरान सुपौल की तरफ से आ रहा ट्रक अनियंत्रित होकर रूकमनी देवी को ठोकर मार दिया. सड़क पर गिरने के दौरान महिला का सिर ट्रक के नीचे आ गया. जिससे उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 327 ई को जाम कर प्रदर्शन किया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पहुंचे सदर एसडीओ एनजी सिद्दीकी सहित अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को समझा-बुझा कर शांत कराया. उन्होंने मृतक के परिजन को पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये एवं कबीर अंत्येष्ठी योजना के तहत की राशि उपलब्ध करा दिया. जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीण शांत हुए. घटना के बाद चालक ट्रक लेकर भागने में सफल रहा. पुलिस द्वारा अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement