बलुआ बाजार : भीमपुर थाना चौक के समीप एन एच 57 पर एक ट्रक ने खड़ी सवारी बस पीछे से ठोकर मार दिया जिससे बस क्षतिग्रस्त हो गया. थाना चौक बस पड़ाव होने के कारण उक्त बस से चालक सहित सभी यात्री वाहन से उतर चुके थे, जिस कारण एक बड़ी अनहोनी टल गयी. रविवार की सुबह सुपौल से फारबिसगंज जा रही मां दुर्गा रथ भीमपुर थाना चौक के पास फोर लाइन के किनारे खड़ी थी. इसी क्रम में पीछे से आ रहे ट्रक के चालक साइड देने के क्रम में अपना संतुलन खो दिया और
यात्री बस में पीछे से जा टक्कर मार दिया. इस घटना में दोनों वाहनों को काफी क्षति पहुंची है. घटना को लेकर यात्रियों ने इसके लिए पुलिस प्रशासन को जिम्मेवार ठहराया है. यात्रियों ने बताया कि पुलिस प्रशासन की शिथिलता के कारण वाहन चालक बस को बाइपास सड़क के बदले फोर लेन सड़क पर ही वाहनों को लगाना पड़ता है.