बस स्टैंड चौक पर रविवार की दोपहर हुआ हादसा
Advertisement
बोलेरो की चपेट में आने से दो वर्षीया बच्ची की मौत
बस स्टैंड चौक पर रविवार की दोपहर हुआ हादसा इलाज के दौरान मौत सुपौल : जिला मुख्यालय स्थित बस स्टैंड चौक पर रविवार की दोपहर एक बोलेरो की चपेट में आने से दो वर्षीय बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गयी. दो घंटे बाद इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. मृत बच्ची पार्वती […]
इलाज के दौरान मौत
सुपौल : जिला मुख्यालय स्थित बस स्टैंड चौक पर रविवार की दोपहर एक बोलेरो की चपेट में आने से दो वर्षीय बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गयी. दो घंटे बाद इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. मृत बच्ची पार्वती कुमारी पिपरा प्रखंड के दीनापट्टी गांव के महादेव मुखिया की पुत्री थी. घटना को लेकर महादेव मुखिया ने बताया कि वह अपनी पत्नी और दो छोटे-छोटे बच्चे को लेकर पिपरा से सुपौल आ रहे थे. बस स्टैंड के समीप विपरीत दिशा से आ रही उजले रंग की बोलेरो बीआर 02 वाई 6661 ने बाइक को बगल से ठोकर मार दी. ठोकर लगने के बाद मां के गोद में बैठी पार्वती सड़क पर गिर गयी
और बोलेरो ने बच्ची को कुचल दिया. इसके बाद बोलेरो का चालक वाहन लेकर भागने में सफल रहा. स्थानीय लोगों ने खदेड़ कर वाहन को पकड़ लिया. घायल बच्ची को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसको दरभंगा रेफर कर दिया गया, लेकिन दरभंगा जाने के क्रम में बच्ची की मौत हो गयी. समाचार प्रेषण तक शव का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया था. थानाध्यक्ष रामइकबाल यादव ने बताया कि पुलिस द्वारा विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement