21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुष्मिता को कीर्ति नारायण मिश्र साहित्य सम्मान मिला

सम्मान प्राप्त करतीं सुष्मिता पाठक. सुपौल : इस वर्ष कीर्ति नारायण मिश्र साहित्य सम्मान मैथिली की ख्यात कवयित्री व कहानीकार सुष्मिता पाठक को दिया गया है. सुपौल निवासी साहित्यकार पाठक को यह सम्मान उनकी प्रकाशित कहानी संग्रह ‘राग-बिराग’ के लिए दिया गया है. 12 नवंबर को पटना स्थित विद्यापति भवन में उन्हें यह पुरस्कार चेतना […]

सम्मान प्राप्त करतीं सुष्मिता पाठक.

सुपौल : इस वर्ष कीर्ति नारायण मिश्र साहित्य सम्मान मैथिली की ख्यात कवयित्री व कहानीकार सुष्मिता पाठक को दिया गया है. सुपौल निवासी साहित्यकार पाठक को यह सम्मान उनकी प्रकाशित कहानी संग्रह ‘राग-बिराग’ के लिए दिया गया है.
12 नवंबर को पटना स्थित विद्यापति भवन में उन्हें यह पुरस्कार चेतना समिति के अध्यक्ष सह विधान पार्षद विजय कुमार मिश्र ने प्रदान किया. तीन सदस्यों के निर्णायक मंडल ने राग-बिराग को महत्वपूर्ण कहानी संग्रह घोषित करते हुए कहा कि सुष्मिता पाठक की कहानियों में स्त्री विमर्श, वंचितों व पीड़ितों की व्यथा-कथा की अभिव्यक्ति की गयी है. मौके पर लेखिका को अंग वस्त्र के साथ प्रशस्ति पत्र
सुष्मिता पाठक को…
चेतना समिति की ओर से प्रतीक चिह्न व 11 हजार रुपये का चेक प्रदान किया गया. इस अवसर पर समिति की ओर से डॉ गंगेश गुंजन, डॉ वीरेंद्र मल्लिक व डॉ मंजू गीता मिश्रा को भी सम्मानित किया गया. चेतना समिति की ओर से आयोजित इस त्रिदिवसीय कार्यक्रम का उद‍्घाटन बिहार सरकार के ऊर्जा व वाणिज्य कर मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने किया. इस अवसर पर पूर्व शिक्षा मंत्री राम लखन राम रमण, भाजपा विधायक विनोद नारायण झा, चेतना समिति के सचिव उमेश मिश्र सहित अन्य कई गणमान्य उपस्थित थे.
चेतना समिति की आेर से मिला सम्मान
मिथिला के प्रतिष्ठित व नामचीन संस्था पटना स्थित चेतना समिति की ओर से प्रति वर्ष साहित्य, समाजसेवा, चिकित्सा सेवा व मिथिला चित्रकला आदि के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए कई महत्वपूर्ण सम्मान प्रदान किये जाते हैं. इनमें महाकवि यात्री चेतना पुरस्कार, कीर्ति नारायण मिश्र साहित्य सम्मान, मिथिला संगीत, लोक कला व लोक संस्कृति के कलाकारों को सम्मानित एवं पुरस्कृत किया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें