27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खरना संपन्न, बढ़ी रौनक आस्था. तैयारी पूरी, लोगों ने की जमकर खरीदारी

आस्था के इस महापर्व को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. वहीं महापर्व के अवसर पर बाजार क्षेत्र में जबरदस्त रौनक देखी जा रही है. सुपौल : सूर्योपासना के महापर्व छठ पूजा की तैयारी जिले में पूरी कर ली गयी. आस्था के इस महापर्व को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा […]

आस्था के इस महापर्व को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. वहीं महापर्व के अवसर पर बाजार क्षेत्र में जबरदस्त रौनक देखी जा रही है.

सुपौल : सूर्योपासना के महापर्व छठ पूजा की तैयारी जिले में पूरी कर ली गयी. आस्था के इस महापर्व को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. वहीं महापर्व के अवसर पर बाजार क्षेत्र में जबरदस्त रौनक देखी जा रही है. शनिवार को पूरा बाजार फल-फूल, पूजन सामग्रियों से भरा पड़ा था. सेब, गन्ना, केले, मिट्टी के बर्तन, बांस के बर्तन, कंद-मूल, नारियल व अन्य पूजन सामग्रियों की बाजार में सैकड़ों दुकानें लगी थी. जहां बड़ी संख्या में लोग खरीदारी कर रहे थे. इस मौके पर स्टेशन चौक,
महावीर चौक, लोहिया नगर चौक समेत अन्य चौक-चौराहों व प्रमुख सड़कों पर भारी भीड़ देखी गयी. शहर के अलावा हजारों की संख्या में ग्रामीण क्षेत्र के लोगों द्वारा छठ पूजा को लेकर व्यापक खरीदारी की जा रही है. भीड़ की वजह से प्रमुख सड़कों व चौराहों पर जाम की स्थिति बनी हुई थी. आस्था का समंदर चारों ओर हिलोरे मारता दीख रहा है. बच्चे, बूढ़े, जवान, पुरुष व महिलाएं पूरी आस्था भाव के साथ महापर्व की तैयारी में व्यस्त थे. रविवार की शाम अस्ताचलगामी एवं सोमवार की सुबह उदीयमान सूर्य की आराधना की जायेगी. इस बीच छठ पर्व के गीतों से पूरा माहौल भक्तिमय बनता जा रहा है.
महापर्व के मौके पर नयी चूड़िया पहनती महिलाएं.
श्रद्धा भाव के साथ हुई खरना पूजा
चार दिवसीय इस महापर्व के दूसरे दिन छठ व्रतियों द्वारा दिन भर खरना का उपवास रखा गया. शाम में अपने घरों में इष्ट देव की पूजा अर्चना के बाद व्रतियों ने भोजन ग्रहण किया. इसके साथ ही व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास प्रारंभ हो गया. उपवास की समाप्ति सोमवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के बाद ही होगा.
घाटों पर निगरानी हेतु बनाया गया वॉच टावर
नगर परिषद द्वारा जिला मुख्यालय के घाटों की साफ-सफाई के साथ ही रौशनी की भी व्यवस्था की गयी है. नगर परिषद ने मुख्यालय के प्रमुख तालाबों के किनारे वॉच टावर का निर्माण भी कराया है. बताया जाता है कि छठ के दौरान भारी भीड़ के मद्देनजर वॉच टावर से निगरानी करने में सहुलियत होगी.
सजावट में जुटे श्रद्धालु
छठ पर्व को धूमधाम से मनाने के उद्देश्य से श्रद्धालुओं द्वारा छठ घाटों की साफ-सफाई के बाद इसकी सजावट प्रारंभ कर दी गयी है. तालाब व नदियों के घाटों को बांस-कनात, फूल-पत्ती आदि से सजाया जा रहा है. वहीं घाटों पर बल्ब व जगमग रौशनी की लड़ियां भी लगायी जा रही है. गौरतलब है संध्याकालीन व उदीयमान सूर्य की आराधना के दौरान व्रतियों द्वारा काफी समय घाट पर बिताया जाता है.
वहीं सुबह के सूर्य को अर्घ्य देने महिला एवं पुरुष व्रती आधी रात के बाद से ही घाटों पर पहुंचने लगते हैं. यही वजह है कि घाटों की पूरी पवित्रता के साथ साफ-सफाई एवं आकर्षक ढंग से सजावट किया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें