31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुपौल : दबंगों ने दौड़ा-दौड़ा कर महादलितों को पीटा

राजेश्वरी ओपी क्षेत्र के तमुआ में महादलित बस्ती पर बोला हमला पीड़ितों ने पुलिस पर लगाये गंभीर आरोप छातापुर(सुपौल) : थाना क्षेत्र अंतर्गत राजेश्वरी ओपी क्षेत्र के तमुआ में गुरुवार की सुबह दर्जनों की संख्या में दबंगों ने महादलित बस्ती पर हमला बोल दिया. धारदार हथियार से लैस दबंगों ने बस्ती के सभी घरों से […]

राजेश्वरी ओपी क्षेत्र के तमुआ में महादलित बस्ती पर बोला हमला

पीड़ितों ने पुलिस पर लगाये गंभीर आरोप
छातापुर(सुपौल) : थाना क्षेत्र अंतर्गत राजेश्वरी ओपी क्षेत्र के तमुआ में गुरुवार की सुबह दर्जनों की संख्या में दबंगों ने महादलित बस्ती पर हमला बोल दिया. धारदार हथियार से लैस दबंगों ने बस्ती के सभी घरों से महादलित परिवारों को निकाल कर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. इस घटना में तीन महिला सहित आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये.
इस दौरान हमलावरों ने घरों में लूटपाट करते हुए उत्पात मचाया. किसी तरह जान बचा कर छातापुर थाना पहुंचे महादलित परिवारों को उपचार के लिए पीएचसी छातापुर में भरती कराया.
सूचना के पांच घंटे बाद पहुंची पुलिस : जख्मी सीता देवी, त्रिफुल देवी, सजनी देवी, झिंगर ऋषिदेव आदि ने ओपी पुलिस को इस घटना के लिए जिम्मेवार बताते हुए पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया. जख्मी सहित अन्य महादलितों ने बताया कि दर्जनों की संख्या में दबंगों द्वारा धावा बोलने के बाद ओपी पुलिस को मोबाइल से घटना की
सूचना दी गयी, लेकिन पुलिस पांच घंटे विलंब से पहुंची. तब तक हमलावरों ने महिलाओं के साथ मारपीट करते हुए घरों में रखे सभी सामान लूट लिया. लूटपाट के दौरान इंदिरा आवास के निर्माण के लिए रखे छड़,बालू, गिट्टी, ईंट,सहित सभी घरेलू सामग्री लूट कर साथ लाये ट्रैक्टर पर लाद कर ले गये. मारपीट व लूटपाट की घटना को अंजाम देने के बाद उनलोगों ने जान से मारने व महिलाओं की आबरू लूट लेने की धमकी दी. साथ ही बस्ती से खदेड़ दिया. महादलितों ने कहा कि बस्ती के सभी पुरुष सदस्य रोजी रोजगार के लिए बाहर रहते हैं. ऐसी स्थिति में हमले के बाद सभी महिला व बच्चों में दहशत का माहौल बना हुआ है. पीड़ितों ने बताया कि जान बचा कर जब वे लोग छातापुर थाना पहुंचे तो दबंगों ने उन लोगों का थाना तक पीछा किया.
पुलिस ने मामले को नहीं लिया गंभीरता से
बस्ती निवासी व एससी एसटी जाति के अनुमंडल निगरानी समिति के सदस्य जय नारायण ऋषिदेव सहित अन्य महादलितों ने कहा कि ओपी पुलिस को प्रभाव में लेकर दबंगों ने घटना को अंजाम दिया है. यही वजह है कि क्राइम मिटींग के दिन ही घटना को अंजाम देने का सही समय तय किया गया. घटना की सूचना के बाद पांच घंटे विलंब से पुलिस पहुंची और मामूली रूप से पूछताछ कर निकल गये. इस बीच डीएसपी त्रिवेणीगंज व ओपी पुलिस को कई बार मोबाइल से सूचित किया गया, लेकिन किसी ने भी घटना को गंभीरता से नहीं लिया. इसका नतीजा रहा कि सभी हमलावर सुनियोजित तरीके से घटना को अंजाम देने में सफल रहे. महादलितों ने कहा कि जिस जमीन पर महादलित परिवार दशकों से घर बना कर रहते हैं और उसका परचा भी प्राप्त है, उस जमीन को दबंग अपनी जमीन बता कर बस्ती को उजाड़ना चाहते हैं. मामले को लेकर पीड़ितों के द्वारा छातापुर थाना को लिखित आवेदन दिया गया है. जिसमें रामचंद्र यादव, भोला यादव, रीतो यादव, योगेंद्र यादव, भूपेन्द्र यादव, चानो यादव, फुल्ला यादव, अनमोल यादव, सहित अज्ञात 50 लोगों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग की गयी है.
तीन महिला सहित छह लोग जख्मी
पीएचसी में भरती महादलित परिवार.
पीड़ितों से प्राप्त आवेदन पर अग्रेतर कार्रवाई के लिए राजेश्वरी ओपी पुलिस को भेज दिया गया है. अग्रसारित आवेदन प्राप्त होते ही प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई प्रारंभ की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें