घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को लिया कब्जे में
Advertisement
वाहन की ठोकर से एक की मौत, एक जख्मी
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को लिया कब्जे में जदिया : छातापुर-जदिया एसएच-91 पर बुधवार को कोरियापट्टी चौक समीप सफारी की ठोकर लगने से बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि इस घटना ने बाइक चालक भी जख्मी हो गये. जानकारी के अनुसार मधेपुरा जिले के श्रीनगर […]
जदिया : छातापुर-जदिया एसएच-91 पर बुधवार को कोरियापट्टी चौक समीप सफारी की ठोकर लगने से बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि इस घटना ने बाइक चालक भी जख्मी हो गये. जानकारी के अनुसार मधेपुरा जिले के श्रीनगर थाना क्षेत्र के खुटीरही गांव निवासी ललन मेहता बहनोई टिकुलिया गांव निवासी कुमोद मेहता के साथ बाइक से अपने फूफा मानगंज गांव निवासी शिवन मेहता के यहां संदेश लेकर जा रहा था. जैसे ही वह कोरियापट्टी हॉस्पिटल चौक के समीप पंहुचा सहरसा की ओर से कोरियापट्टी आ रही सफारी ने उन्हें पीछे से ठोकर मार दी. जिससे बाइक के पीछे बैठे ललन मेहता बाइक से गिर कर सफारी के नीचे दब गया.
जहां उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गया. जबकि इस घटना में बाइक चालक कुमोद मेहता भी जख्मी हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही जदिया पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर थाना लाया. गुरुवार को शव का अंत्यपरीक्षण कराने के बाद उनके परिजन को सौप दिये. इस मामले को लेकर बाइक चालक कुमोद मेहता के आवेदन पर सफारी चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement