सुपौल : जिले में रेल अमान परिवर्तन का कार्य वर्षों से लंबित है. रेल मंत्रालय द्वारा इसे पूरा करने की दिशा में उदासीनता बरती जा रही है. जिसके खिलाफ जनता दल यूनाइटेड द्वारा आंदोलन का शंखनाद किया गया है. जदयू द्वारा लंबित रेल परियोजनाओं को शीघ्र पूरा करने की मांग को लेकर 21 से 24 अक्तूबर के बीच जिले में पदयात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस बाबत बुधवार की शाम जिला जदयू कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए जदयू जिलाध्यक्ष रामविलास कामत ने कहा कि रेल मंत्रालय के बार-बार आश्वासन के बावजूद जिलावासियों के लिए बड़ी रेल लाइन दिवास्वप्न बन कर रह गया है.
साजिस के तहत कई चरणों में सहरसा-फारबिसगंज रेलखंड में मेला ब्लाॅग किया गया. बजट के समय लोगों को महज आंकड़े का शब्जबाग दिखा दिया जाता है, जबकि जमीनी हकीकत अलग है. बताया कि स्थानीय विधायक सह बिहार सरकार के ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव के द्वारा रेलमंत्री से मिलकर उन्हें कार्य को पूर्ण करने हेतु मांग पर सौंपा गया है.
जदयू कार्यकर्ताओं ने रेलवे की लंबित परियोजनाओं को जल्द पूरी करने हेतु आंदोलन का निर्णय लिया है. इस क्रम में 21 अक्तूबर को जिले के भीमपुर से पद यात्रा प्रारंभ होगी. जो चार चारणों के उपरांत 24 अक्तूबर को सुपौल पहुंचेगी. पद यात्रा में कई विधायक, विधान पार्षद, पूर्व विधायक सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता शामिल होंगे. इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अमर कुमार चौधरी, युगल किशोर अग्रवाल, ओम प्रकाश यादव आदि मौजूद थे.