बैठक में बालिका शिक्षा व्यवस्था पर चर्चा
Advertisement
विद्यालय भवन निर्माण का प्रयास करेंगी सांसद
बैठक में बालिका शिक्षा व्यवस्था पर चर्चा वीरपुर : शिक्षा व्यवस्था को सशक्त बनाये जाने को लेकर सांसद रंजीत रंजन ने वीरपुर अतिथि शाला में क्षेत्र के लोगों के साथ बैठक की, जिसमें बालिका उच्च विद्यालय व केंद्रीय विद्यालय से जुड़े मामले पर चर्चा हुई. श्रीमती रंजन ने आश्चर्य जताया कि 1978 में प्रस्तावित बालिका […]
वीरपुर : शिक्षा व्यवस्था को सशक्त बनाये जाने को लेकर सांसद रंजीत रंजन ने वीरपुर अतिथि शाला में क्षेत्र के लोगों के साथ बैठक की, जिसमें बालिका उच्च विद्यालय व केंद्रीय विद्यालय से जुड़े मामले पर चर्चा हुई. श्रीमती रंजन ने आश्चर्य जताया कि 1978 में प्रस्तावित बालिका उच्च विद्यालय को अब तक मंजूरी क्यों नहीं मिल सकी. बैठक में विद्यालय की पूर्व प्राचार्य कामिनी झा, पूर्व शिक्षक नरेश कुमार झा, भागवत प्रसाद, शरद भगत, अशोक पंकज, मुकेश कुमार पप्पू ,
मोहम्मद मुर्तजा, मोहम्मद अंसार, विनोद यादव, मौसम खेड़वार आदि उपस्थित थे. सांसद रंजीत रंजन को जानकारी दी गयी कि इस विद्यालय के नाम पर चार एकड़ भूमि आवंटित है. जिसकी जानकारी डीएम बैद्यनाथ यादव को दी गयी है. इसके साथ-साथ डीएम द्वारा दिये गये आश्वासन की जानकारी भी श्रीमती रंजन को दी. सांसद श्रीमती रंजन ने विश्वास दिलाया की बिहार प्रदेश के मानव संसाधन मंत्री से भेंट कर वह इस बालिका उच्च विद्यालय की जल्द मंजूरी व भवन निर्माण करवाने के लिए आग्रह करेंगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement