अतिक्रमण. त्योहार के मौके पर भी सजग नहीं हुआ प्रशासन
Advertisement
पैदल चलना भी मुश्किल
अतिक्रमण. त्योहार के मौके पर भी सजग नहीं हुआ प्रशासन त्योहार के समय में भी शहर में सफाई व्यवस्था नहीं होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सुपौल : जिला मुख्यालय में सड़कों पर फैला अतिक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. लोगों को पैदल चलना भी दुश्वार हो […]
त्योहार के समय में भी शहर में सफाई व्यवस्था नहीं होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
सुपौल : जिला मुख्यालय में सड़कों पर फैला अतिक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. लोगों को पैदल चलना भी दुश्वार हो गया है. स्टेशन चौक, महावीर चौक, लोहिया नगर आदि चौक चौराहे व प्रमुख सड़कों पर फैला आम शहरियों के लिये जी का जंजाल बना हुआ है. अतिक्रमण की वजह से शहर की चौड़ी सड़कें दिन ब दिन सिकुड़ती जा रही है. जिसके कारण वाहनों के साथ ही आमलोगों को भी आवागमन में परेशानी झेलनी पड़ती है. वहीं व्याप्त अतिक्रमण की वजह से संकरी हो रही सड़कों पर अक्सर दुर्घटना की आशंका बनी रहती है.
अतिक्रमणकारियों के हौसले आसमान छू रहे हैं. यही वजह है कि जब भी इन्हें इस बाबत टोका जाता है तो वे विरोध करने वालों से ही उलझ पड़ते हैं. कभी-कभार तो मामला मारपीट तक पहुंच जाता है. इन सब के बीच पुलिस व जिला प्रशासन तमाशबीन बना प्रतीत होता है. विडंबना है कि दशहरा व पर्व-त्योहार के मौके पर भी प्रशासन द्वारा इन अतिक्रमण कारियों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गयी है.
हजारों की संख्या में लगती है फुटकर दुकानें : शहर के प्रमुख चौक-चौराहों व सड़कों पर दिन ब दिन फल, सब्जी जैसे फुटकर दुकानों का साम्राज्य कायम होता जा रहा है. वहीं ठेला व रेहड़ी वालों की वजह से समस्या और भी विकाराल होती जा रही है. नगर परिषद द्वारा शहर में दक्षिण हटखोला सहित अन्य कई स्थानों पर फुटकर दुकानदारों के लिये गुदरी बाजार का निर्माण किया गया है. लेकिन अवैध दुकानदार इन गुदरी के बजाय सड़कों पर जमे हुए हैं. वहीं नगर परिषद द्वारा निर्मित शेड पर कुछ लोगों ने कब्जा जमा रखा है.
सबसे बुरी हालत स्टेशन चौक की है. जहां सड़कों के अलावा चौराहे पर स्थित शिव मंदिर को चारों ओर से अवैध फुटकर दुकानदारों ने अपनी दुकानें लगा रखी है. जिसके कारण ना सिर्फ आवागमन की समस्या उत्पन्न होती है. बल्कि मंदिर में पूजा करने वाले श्रद्धालुओं को भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.
स्टेशन चौक पर सजी दुकानें.
अतिक्रमण हटाने की मांग
भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संतोष प्रधान समेत नलिन जायसवाल, अभिषेक कुमार गुप्ता, अशोक सम्राट, कमल कुमार शर्मा, गौरी शंकर मंडल, प्रशांत ठाकुर, सुभम कुमार झा व अजय कुमार लाल ने जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी एवं थानाध्यक्ष को आवेदन देकर स्टेशन चौक एवं शिव मंदिर के समीप व्याप्त अतिक्रमण को हटाने की मांग की है
. इन्होंने कहा है कि अतिक्रमण की वजह से मंदिर में पूजा अर्चना व मंदिर की परिक्रमा करने वाले लोगों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है. वहीं अवैध दुकानदारों को जब ऐसा करने से मना किया जाता है तो वो लड़ने पर उतारू हो जाते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement