Advertisement
अनियमित बिजली आपूर्ति के विरोध में ग्रामीण हुए गोलबंद
आक्रोशित ग्रामीणों ने पंचायत के पूर्व मुखिया सह मुखिया, सरपंचपति आशुतोष चौधरी सहित पंसस को घंटों बनाया बंधक महिषी : मुख्यालय महिषी उत्तरी पंचायत के गोरहो घाट पर स्थानीय ग्रामीण त्रिवेणी महतो के अमानवीय व्यवहार पर पुलिस की सुस्ती क्षेत्र में जल-जमाव व सतरवार गांव को तेलहर फीडर से अनियमित बिजली आपूर्ति सहित अन्य समस्याओं […]
आक्रोशित ग्रामीणों ने पंचायत के पूर्व मुखिया सह मुखिया, सरपंचपति आशुतोष चौधरी सहित पंसस को घंटों बनाया बंधक
महिषी : मुख्यालय महिषी उत्तरी पंचायत के गोरहो घाट पर स्थानीय ग्रामीण त्रिवेणी महतो के अमानवीय व्यवहार पर पुलिस की सुस्ती क्षेत्र में जल-जमाव व सतरवार गांव को तेलहर फीडर से अनियमित बिजली आपूर्ति सहित अन्य समस्याओं के समर्थन में गोरहो चौक पर सड़क जाम कर अक्रोश का इजहार किया.
मौके पर पहुंचे आक्रोशित ग्रामीणों ने पंचायत के पूर्व मुखिया सह मुखिया पति गणेश बढ़ई, सरपंचपति आशुतोष चौधरी सहित पंसस शैलेंद्र कुमार को प्राथमिक विद्यालय के वर्ग कक्ष में तालाबंदी कर घंटों बंधक बनाये रखा. स्थानीय लोगों के द्वारा थानाध्यक्ष रणवीर कुमार को सूचना दिये जाने के बाद थानाध्यक्ष सहित एसआई रामइकवाल पासवान स्थल पर पहुंच आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया व जनप्रतिनिधियों को बंधक मुक्त कराया. थाना परिसर में पुलिस निरीक्षक तुलसी राम की उपस्थिति में स्थानीय पीड़ित महिला पूनम देवी ने त्रिवेणी महतों पर रंगदारी व छिनतई का आरोप लगाते मामला दर्ज कराया. थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि ग्रामीणों के बयान व महिला के आरोपों का जांच कर त्वरित कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement