सुपौल. स्थानीय बवुजन विशेश्वर बालिका उच्च विद्यालय की सहायक शिक्षिका सह एनसीसी ऑफिसर नीतू सिंह को मुंबई में आयोजित होने वाले ग्लोबल शिक्षक अवार्ड में उन्हें समारोह पूर्वक सम्मानित किया जायेगा. शिक्षकों के उत्कृष्ट योगदान पर स्थानीय स्तर से लेकर जिला, प्रदेश, राष्ट्र व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जाता रहा है. ताकि समय अनुरुप शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाया जा सके. वहीं कई सम्मान से सम्मानित शिक्षिका नीतू सिंह को विश्व शिक्षक दिवस के मौके पर आगामी पांच अक्टूबर को मुंबई में आयोजित होने वाले ग्लोबल शिक्षक अवार्ड में उन्हें समारोह पूर्वक सम्मानित किया जायेगा. जिलेवासियों के लिए यह पहला अवसर है. जहां जिले की बेटी नीतू सिंह को यह ख्याति प्राप्त होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है.
चयन पर बोली शिक्षिका :
शिक्षिका श्रीमती सिंह ने बताया कि ग्लोबल शिक्षक अवार्ड के लिए नोमिनेशन कमेटी के अध्यक्ष व कोडिनेटर ने उन्हें पत्र जारी कर बताया है. उन्होंने बताया कि इस अवार्ड के लिए अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय व राज्य स्तर अव्वल रहने वाले शिक्षकों का नामांकन लिया
जाता है.