सुपौल : कोसी नदी के कटाव की वजह से कोसी तटबंध के भीतर सदर प्रखंड में अब तक दर्जनों घर कोसी नदी में समा चुके हैं. अन्य सैकड़ों घरों पर कटाव का खतरा मंडरा रहा है. जदयू पंचायत अध्यक्ष फुलेंद्र प्रसाद सिंह ने सीओ को पत्र लिख कर कटाव पीड़ितों को सरकारी सहायता उपलब्ध कराने की मांग की है.
दिये आवेदन में उन्होंने कहा है कि तटबंध के भीतर सुकैला गांव नदी के पूर्वी एवं पश्चिमी भाग में बंटा हुआ है. दर्जनों ग्रामीणों का घर नदी में समा चुका है. जदयू अध्यक्ष ने पीड़ितों की तैयार की गयी सूची अंचलाधिकारी को सौंपते हुए उन्हें सरकारी सहायता प्रदान करने की मांग की है.