चौसा : जिला पार्षद रोहित सोरेन पर विवाद का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. चौसा प्रखंड जदयू अध्यक्ष रेणु कुमारी ने चौसा थाना में सांसद शरद यादव एवं पूर्व मंत्री व वर्तमान विधायक नरेंद्र नारायण यादव के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. रेणु कुमारी ने अपने आवेदन में लिखा है
कि जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव की उदाकिशुनगंज में आयोजित सभा में भाग लेने के लिए निकल रही थी कि उनके मोबाइल नंबर 9973094148 पर रोहित सोरेन ने व्हाटसेप से संदेश भेजा जिसमें शरद यादव एवं पूर्व मंत्री नरेंद्र नारायण यादव के खिलाफ अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए अनर्गल आरोप लगाया. उसने खुद को भावी विधायक और मंत्री बताया. थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.