सुपौल : बिहार के सुपौल में आज सुबह गैस लदी एक ट्रकऔर मारुतिकारकेबीच भीषण टक्करहो गयी. हादसे में कार पर सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत होने की सूचना है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन मेंजुट गयी है.
हमारे प्रतिनिधि के मुताबिक एक मृतक डॉक्टर बताया जा रहा हैं. जो पूर्णिया से मधुबनी मारुति कार से अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान भपटियाही थाना के एनएच- 57पर पिपरा खुर्द के निकट कार हादसे का शिकार हो गयी. डॉक्टर के साथ ही दो अन्य लोगों के मौत की सूचना है. जानकारी के मुताबिक ये दोनों भी उसी कार में सवार थे. हादसे के कारण सड़क पर जाम की स्थिति बन गयी है. इस मामले में विस्तृत जानकारी की प्रतिक्षा है.