27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हेडमास्टर को पीटा आक्रोश. समिति के गठन को लेकर हंगामा

सुपौल : सदर थाना क्षेत्र स्थित बलहा पंचायत के प्राथमिक विद्यालय धोरे कटैया में विद्यालय शिक्षा समिति के गठन को लेकर आयोजित बैठक के दौरान विद्यालय शिक्षा समिति के पूर्व सचिव पति ललन कुमार द्वारा प्रधानाध्यापक के साथ गाली-गलौज, मारपीट एवं आवश्यक कागजात के साथ-साथ बैठक की पंजी फाड़ देने का मामला सामने आया है. […]

सुपौल : सदर थाना क्षेत्र स्थित बलहा पंचायत के प्राथमिक विद्यालय धोरे कटैया में विद्यालय शिक्षा समिति के गठन को लेकर आयोजित बैठक के दौरान विद्यालय शिक्षा समिति के पूर्व सचिव पति ललन कुमार द्वारा प्रधानाध्यापक के साथ गाली-गलौज, मारपीट एवं आवश्यक कागजात के साथ-साथ बैठक की पंजी फाड़ देने का मामला सामने आया है.

सरकारी कार्य में बाधा डालने एवं मारपीट के साथ-साथ जान से मारने की धमकी दिये जाने को लेकर पीड़ित प्रभारी प्रधानाध्यापक दिव्यानंद सिंह द्वारा सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
पूर्व सचिव के पति ने किया गाली गलौज
प्राथमिक विद्यालय धोरे कटैया में विद्यालय शिक्षा समिति के गठन को लेकर शुक्रवार को बैठक होना तय था, बैठक आरंभ भी हुई. इसी दौरान संकुल समन्वयक द्वारा स्थानीय लोगों से शांति पूर्वक विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों का चयन करने का अनुरोध किया गया. चयन की प्रक्रिया प्रारंभ की गयी तभी विद्यालय शिक्षा समिति के पूर्व सचिव ललन कुमार ने आक्रोशित होकर प्रधानाध्यापक के साथ गाली-गलौज करना प्रारंभ कर दिया. प्रधानाध्यापक श्री सिंह ने बताया है कि ललन धमकी देते हुए अपनी पत्नी को सचिव बनाने का दबाव देने लगा. उनके द्वारा समझाने पर ललन और आक्रोशित हो गये और प्रभारी प्रधानाध्यापक के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया.
आवश्यक कागजात भी फाड़े: प्रधानाध्यापक ने बताया है कि आरोपी द्वारा जान से मारने की धमकी देते हुए कहा गया कि यदि उनकी पत्नी को सचिव नहीं बनाया गया तो इस विद्यालय में नहीं रहने दिया जायेगा. इसके बाद आरोपी द्वारा विद्यालय से संबंधित कागजात तथा विद्यालय शिक्षा समिति गठन से संबंधित पंजी छीन कर फाड़ दिया गया. प्रभारी प्रधानाध्यापक ने बताया कि विद्यालय के सहायक शिक्षक अशोक कुमार ठाकुर एवं संकुल समन्वयक श्यामानंद पाठक सहित अन्य ग्रामीणों द्वारा काफी मशक्कत के बाद बीच बचाव कर उन्हें बचाया गया. इस बाबत पूछने पर सदर थानाध्यक्ष रामइकबाल यादव ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आलोक में थाना कांड संख्या 445/16 दर्ज कर मामले की छानबीन प्रारंभ कर दी गयी है.
नदी में डूबने से बालक की मौत : कुनौली. डगमारा पंचायत स्थित राजपुर वार्ड नंबर दो निवासी अविनाश मंडल की मौत तिलयुगा नदी में डूबने से हो गई. दस वर्षीय बालक अविनाश की डूमने की खबर फैलते ही स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद नदी से निकाला. साथ ही इसकी सूचना डगमारा ओपी को दी गई.
जहां थाना प्रभारी एनके निराला,राजेंद्र ठाकुर,राजेश्वरी सिंह ने घटना स्थल पर पहुंच कर घटना की जानकारी लेते हुए बालक को डगमारा अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया. जहां चिकित्सक ने बच्चों को मृत घोषित कर दिया. एएसआई राजेंद्र ठाकुर ने बताया कि मृत बच्चे के शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल सुपौल भेजा जा रहा है. घटना की जायजा राजस्व कर्मचारी डगमारा उमेश कुमार के द्वारा ली गई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें