28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

75 मामले निष्पादित राष्ट्रीय लोक अदालत का हुआ आयोजन

शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. जिसमें 76 आवेदन आये. जहां फरियादियों के सुलहनामा के आधार पर 75 मामले का त्वरित निष्पादन किया गया. सुपौल : उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार स्थानीय व्यवहार न्यायालय परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. लोक अदालत शिविर […]

शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. जिसमें 76 आवेदन आये. जहां फरियादियों के सुलहनामा के आधार पर 75 मामले का त्वरित निष्पादन किया गया.

सुपौल : उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार स्थानीय व्यवहार न्यायालय परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. लोक अदालत शिविर का उद्घाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश चंद्रशेखर प्रधान ने दीप प्रज्वलित कर किया. लोक अदालत में मामले को सुलह कराने आये लोगों को संबोधित करते हुए न्यायाधीश श्री प्रधान ने कहा कि आपसी सामंजस्य के साथ मामले का निष्पादन किया जाना अच्छे व सुसज्जित समाज का संकेत है. न्यायाधीश ने कहा कि भारतीय संविधान में न्यायिक प्रक्रिया काफी लचीला है.
साथ ही सामाजिक वैमनस्यता को दूर करवाने के लिए हरेक पंचायतों में ग्राम कचहरी भी संचालित है. उन्होंने कहा कि जनसंख्या में निरंतर बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. जिस कारण न्यायालय में अधिक पैमाने पर मामला दृष्टिगत हो रहा है.
जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री प्रधान ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलहनामा के आधार पर सभी मामलों का निबटारा कराया जाता रहा है. उन्होंने बताया कि लोक अदालत के माध्यम से जहां लोगों को काफी कम समय में समुचित न्याय उपलब्ध हो जाता है. वहीं न्यायालय में भी मामले का बोझ कम होता जा रहा है. उन्होंने बताया कि वे जब से सुपौल न्यायालय में योगदान दिया है. उक्त तिथि से कई बार लोक अदालत का आयोजन हुआ है. जहां लोगों का आपसी सुलह के आधार पर सैंकड़ों मामले का निबटारा कराया गया है. दूर दराज क्षेत्र से आये लोगों को परेशानी का सामना ना करनी पड़े. बताया कि शनिवार को आयोजित लोक अदालत में फौजदारी मामले से संबंधित वादों का आपसी सामंजस्यता के आधार पर निबटारा कराया जायेगा.
शनिवार को आयोजित लोक अदालत में फौजदारी से संबंधित मामले के 76 आवेदन आये. जहां फरियादियों के सुलहनामा के आधार पर 75 मामले का त्वरित निष्पादन किया गया. वहीं कतिपय कारणों से एक मामले का निष्पादन नहीं हो पाया. जहां अवर न्यायाधीश तृतीय आशुतोष कुमार राय, अवर न्यायाधीश पंचम विजय किशोर सिंह तथा जिला विधिक प्राधिकार के रिटेनर अधिवक्ता शीलभद्र कुमार सिंह द्वारा वादों की सुनवाई कर निबटारा किया गया. इस मौके पर न्यायिक कर्मी श्रवण कुमार झा आिद मौजूद थे.
दुकानों से उड़ायी हजारों की कीमती सामग्री
कटैया निर्मली. पिपरा थाना अंतर्गत निर्मली बाजार में शुक्रवार के मध्य रात्रि अज्ञात चोरों ने दीवार तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. पीड़ित दुकानदार लक्ष्मी मोबाइल सेल्स एंड साइबर सिटी मालिक लक्ष्मण कुमार मंडल ने बताया कि उन्हें चोरी की जानकारी तब मिली जब वह दुकान खोलने सुबह में दुकान पर पहुंचा तो पहले देखा के शटर का दो ताला टूटा पड़ा है. जैसे ही पीछे का दीवार पर नजर पड़ा तो दुकान में सामान मिलाने लगा तो दुकान से 40 मोबाइल सेट जिसमें सेमसंग, कार्बन, जेन एवं माइक्रोमैक्स कंपनी की मोबाइल गायब था, जिसका मूल्य 65 हजार बताया. सूचना पाते ही पिपरा थाना के एएसआई शिवजी पांडेय घटना स्थल पर पहुंचे और जांच कर अज्ञात चोरों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें